खैरा. अलग-अलग मांगों के समर्थन में भाकपा माले के द्वारा निकाली गई न्याय पदयात्रा चौथे दिन खैरा प्रखंड पहुंची. जहां माले कार्यकर्ताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. गुरुवार को यह यात्रा प्रखंड क्षेत्र के मांगोबंदर, हरदीमोह, सिंगारीटांड़, नरियाना, केंडीह होते हुए खैर पहुंचा. मौके पर माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता से जनता परेशान है. क्योंकि इससे केवल कंपनियों को फायदा हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार स्मार्ट मीटर के माध्यम से गरीबों का खून चूस रही है. माले ने सरकार से मांग किया कि स्मार्ट मीटर पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा किसानों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाए. मौके पर भाकपा माले के बाबू साहब सिंह, मनोज कुमार पांडे, वासुदेव राय, मो. हैदर, कंचन रजक, संजय राय, संजय अनुरागी, सलीम अंसारी, वासुदेव हांसदा, राज किशोर किस्कू सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है