सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन की दिलायी शपथ

नप जमुई के सभागार में कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 10:01 PM

जमुई. नप जमुई के सभागार में शनिवार को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें डीएम ने उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों और कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी. डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा का अनुपालन करना सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन न केवल हमारी सुरक्षा के लिए बल्कि हमारे परिवार और समाज के लिए भी जरूरी है. कार्यक्रम के दौरान सभी ने यातायात नियमों का पूरी जिम्मेदारी से पालन करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली. शपथ में यह कहा गया कि सभी यातायात नियमों का पालन करेंगे. सड़क पर बाईं ओर सावधानीपूर्वक चलेंगे और कभी भी दौड़कर सड़क पार नहीं करेंगे. वाहन चलाने के लिए अधिकृत उम्र होने पर ही ड्राइविंग करेंगे और बिना लाइसेंस वाहन नहीं चलाएंगे. दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने की बात पर जोर दिया गया. साथ ही, गति पर नियंत्रण रखते हुए वाहन चलाने, खतरनाक ढंग से वाहन नहीं चलाने और नशे की हालत में वाहन न चलाने का संकल्प लिया गया. आपातकालीन सेवा के वाहनों को प्राथमिकता देने और सड़क पर अन्य राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात भी शपथ में शामिल थी. इसके अतिरिक्त, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने और दूसरों को भी इन नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर एसडीओ अभय कुमार तिवारी, डीटीओ इरफान आलम, डीसीएलआर मो तारिक रजा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी, सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version