अधिकारी ने की भंदरा गांव स्थित तालाब खुदाई की जांच-पड़ताल
अधिकारी ने की भंदरा गांव स्थित तालाब खुदाई की जांच-पड़ताल
सिमुलतला. चकाई प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के वार्ड संख्या दो भंदरा गांव स्थित तालाब की खुदाई मामले को लेकर सोमवार को जांच-पड़ताल की गयी. जानकारी के अनुसार बीते दो-चार दिन पहले ग्रामीणों ने भंदरा निवासी चुरामन यादव के निजी तालाब को मनरेगा योजना में शामिल कर राशि निकालने की बात कहकर हंगामा किया था. ग्रामीणों का कहना था इस तालाब की खुदाई चुरामन यादव ने अपने खर्च से किया है. लेकिन पंचायत की मुखिया ने विभागीय पदाधिकारी के साथ मेल कर उक्त तालाब को मनरेगा योजना में शामिल कर रुपये की निकासी कर ली है. ग्रामीण इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. इसे लेकर अखबारों में भी खबर प्रकाशित किया गया था. अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद चकाई प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा संज्ञान लेते हुए इसे लेकर पीटीओ व कनीय अभियंता को जांच कर दो दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन देने निर्देश दिया गया. पदाधिकारी के निर्देश पर मनरेगा विभाग के कनीय अभियंता ओमप्रकाश पासवान व पीटीओ बालमुकुंद कुमार सोमवार को भंदरा गांव पहुंच कर तालाब की जांच -पड़ताल की. हालांकि इस दौरान भी ग्रामीणों ने आक्रोश जताया और अवैध तरीके से सरकारी राशि निकासी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगा. कनीय अभियंता ओमप्रकाश पासवान, पीटीओ बालमुकुंद कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जांच करने आया हूं. इसकी रिपोर्ट पदाधिकारी को दिया जायेगा और जो भी दोषी पाये जायेगें उनके ऊपर कार्रवाई किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है