27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : वक्फ बोर्ड की खाली जमीन की जायेगी चिह्नित, होगी घेराबंदी

जिला औकाफ कमेटी जमुई की आधिकारिक पहली बैठक में लिया निर्णय

जमुई.

जिले में वक्फ बोर्ड की जमीनों को चिह्नित कर अब उन जमीनों की घेराबंदी करायी जायेगी. इसे लेकर शनिवार को औकाफ कमेटी की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. गौरतलब है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड के निर्देश के आलोक में जिला औकाफ कमेटी का गठन किया गया है. शनिवार को उक्त कमेटी की प्रथम बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जेएस पांडेय ने की. बैठक में समिति के सदस्य गण एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में जिला अंतर्गत वक्फ की जमीनों एवं कब्रिस्तान की घेराबंदी के विषय पर चर्चा की गयी. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जेएस पांडेय ने बताया कि जमुई में वक्फ की प्रॉपर्टी काफी मात्रा में है एवं कुछ ऐसी जमीनें भी हैं जिन्हें अभी तक रिकॉर्ड में नहीं लाया जा सका है. उन्हें चिन्हित कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. समिति के अध्यक्ष मो मोतिउल्लाह ने बताया कि हमारी प्राथमिकता होगी कि मुस्लिम समाज की उन्नति के लिए औकाफ की जमीनों का सदुपयोग किया जाए. बैठक में कुल सात बिंदुओं पर चर्चा के बाद बैठक की कार्रवाई को समाप्त किया गया. बैठक में समिति के अध्यक्ष मो. मोतिउल्लाह, उपाध्यक्ष मो. हिफजूर्रहमान, सचिव जमील अहमद, संयुक्त सचिव मो. अयूब, कोषाध्यक्ष जावेद आलम के अलावा औकाफ कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें