22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी अधिकारी रेलवे ट्रैक की करें लगातार मॉनिटरिंग : डीआरएम

दक्षिण भारत में हुए रेल हादसे के बाद रेल प्रशासन सतर्क, डीआरएम ने झाझा पहुंचकर रेलवे ट्रैक का किया निरीक्षण

झाझा. तमिलनाडु में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर हो गयी थी. इसे लेकर रेल प्रशासन सतर्क है. मंडल प्रबंधक जयंतकांत चौधरी ने रविवार को झाझा रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने झाझा रेलवे स्टेशन से पूर्व की ओर जाने वाली अप व डाउन ट्रैक का भी निरीक्षण किया. अधीनस्थ अधिकारियों को रेलवे ट्रैक को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. उन्होंने दानापुर और आसनसोल रेल डिवीजन के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित दुद्धीजोर पुल तक एक-एक पॉइंट को देखा. कहा कि सभी अधिकारी ट्रैक की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें. उन्होंने आइओडब्लू ओमप्रकाश व सीएचआई जेपी सिंह को हिदायत दी कि स्टेशन की पूरी तरह से साफ-सफाई रखें, उबड़-खाबड़ स्थल को समतल करें, पर्व को ध्यान में रखते हुए रेलवे यात्रियों के सुविधार्थ तत्परता से कार्य करें. इस दौरान आरआरआइ, क्रू कार्यालय, रनिंग रूम, मेमूकार शेड समेत अन्य जगहों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि रूटीन कार्यक्रम के तहत यह निरीक्षण किया गया है ताकि रेलवे संरक्षा पर विशेष कार्य हो सके. झाझा रेलवे स्टेशन स्थित अधूरे एफओबी के बाबत उन्होंने कहा कि इसे लेकर आवश्यक कार्य किया जा रहा है. ताकि जून 2025 तक इसे पूरा करने का जो टारगेट है, वह हो सके. उन्होंने बताया कि लोगों की मांगों को देखते हुए जल्द ही झाझा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर भी प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान एसएस रविकांत माथुरी, टीआई रवि गुप्ता, आरपीएफ सहायक कमांडेंट हरिनारायण राम, जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार, सीएचआइ गिरीश कुमार सिंह, आइओडब्ल्यू ओमप्रकाश, तारकेश्वर प्रसाद समेत दानापुर, किऊल, झाझा रेलवे के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें