लक्ष्य की समय से पूर्ति सुनिश्चित करें अधिकारी : डीएम
समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक
जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा ने शनिवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की. बैठक में डीएम स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, सड़क, पेयजल, कृषि, पंचायती राज, नगर परिषद, पर्यटन, पशुपालन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला एवं बाल विकास, आपूर्ति, परिवहन, स्टांप, वाणिज्य, उत्पाद, श्रम , विद्युत, मापतौल, खनन समेत सभी विभागों के कार्यों से अवगत हुईं और समय पर पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने राजस्व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व वसूली में तेजी लाएं और निर्धारित लक्ष्य हासिल करना सुनिश्चित करें. परिवहन, विद्युत, स्टाम्प समेत अन्य वसूली के कार्यों को अभियान चलाकर पूरा करें, ताकि राजस्व में वृद्धि हो सके. इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पोर्टल पर कोई भी आरसी लंबित न रहे, इसका भी ध्यान रखना है. अधिकारी आम लोगों की समस्याओं को सुनकर समय से उसका निस्तारण करें, भूमि विवाद से संबंधित प्रकरण में टीम बना कर पैमाइश कर निस्तारण कराया जाये.
केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का पारदर्शी ढंग से करें संचालन
केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का संचालन पारदर्शी ढंग से किया जाये, ताकि सरकार के कार्यक्रमों से वंचित लोगों को जोड़ा जा सके और उनकी समस्याओं का भी समाधान हो सके. यदि किसी विभाग के कार्य में शिथिलता पायी गयी, तो नामित अधिकारी पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने डाटा फीडिंग की चर्चा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी इसे अपनी देखरेख में कराएं, जिस विभाग में डाटा फीडिंग में कठिनाई हो रही है उसके अधिकारी समन्वय स्थापित कर इसका निराकरण करायें.
मौके पर थे मौजूद
इस दौरान डीडीसी सुमित कुमार, एडीएम सुभाष चंद्र मंडल , नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, एसडीओ अभय तिवारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मो नजरूल हक समेत अधिकांश संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है