13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर दिन कार्यालय खुलने के बाद लोगों की समस्याओं को सुन निदान करें अधिकारी

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में डीएम पहुंची मड़ैया पंचायत

लक्ष्मीपुर. डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर 02 जनवरी को प्रखंड के मड़ैया पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें डीएम अभिलाषा शर्मा ने खुद पहुंचकर कार्यक्रम का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्या को सुन उसका निबटारा के लिए बीडीओ प्रेम प्रकाश को आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगे सभी विभागों से संबंधित स्टॉल का बारी-बारी से निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचना है. इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर प्रशासन की सभी इकाइयों के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाने तथा जन शिकायतों को दूर कर लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास कायम करने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे यहां लगने वाले जनता दरबार में लोग छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर पहुंच जाते हैं, जिसकी संख्या सौ से अधिक रहती हैं. जबकि उन समस्याओं का हल प्रखंड मुख्यालय से ही हो जाएगा. जिला मुख्यालय आने में लोगों को कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं. इसलिए हमने सभी स्थानीय पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि आप हर दिन कार्यालय खुलने के बाद लोगों की समस्या को सुनकर उसका निदान करें. साथ ही बारी-बारी से सभी पंचायतों में कैंप लगा कर लोगों की समस्या को सुन उसका निराकरण करें. इस मड़ैया पंचायत में आयोजित प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं.

पंचायत प्रतिनिधि भी करें सहयोग

डीएम ने पंचायत प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि आप लोग भी लोगों की समस्या को सुन उसका निदान कराने में सहयोग करें. अब तो सभी ऑनलाइन कार्य हो रहा है. इसकी जानकारी अभी भी लोगों को नहीं है. उनको इसकी जानकारी दें. इसके लिए सहायता भी करें. इस दौरान डीएम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मड़ैया का भी निरीक्षण कर बच्चों से जानकारी ली. कार्यक्रम में डीएम के अलावे एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, डीडीसी राकेश कुमार सिंह, एसडीओ अभय तिवारी सहित अन्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी के साथ स्थानीय पदाधिकारी में बीडीओ प्रेम प्रकाश, सीओ रविकांत के अलावे मनरेगा पीओ कौशलेंद्र कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार, मड़ैया पंचायत की मुखिया शांति देवी के साथ अन्य स्थानीय पदाधिकारी तथा पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत डुमरी में लगा शिविर

सोनो. प्रखंड अंतर्गत लखनकियारी पंचायत के डुमरी गांव स्थित मध्य विद्यालय में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शिविर लगाया गया. बीडीओ मो मोइनुद्दीन, सीओ सुमित कुमार आशीष व मुखिया सोनी देवी ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया. शिविर में स्वास्थ्य, कृषि, आईसीडीएस, उद्योग, राजस्व व भूमि सुधार, सामाजिक सुरक्षा, पीडीएस सहित विभिन्न विभागों के अलग अलग स्टाल लगाये गये थे, जहां संबंधित पदाधिकारी व कर्मी ने शिविर में आये लोगों से आवेदन लिया. कार्यक्रम के दौरान लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कचरा उठाने वाले स्वच्छता कर्मियों ने आठ माह से मानदेय नहीं मिलने की शिकायत बीडीओ से की. बीडीओ ने अति शीघ्र मानदेय भुगतान करवाने का आश्वासन दिया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय, राजस्व कर्मचारी ब्रजकिशोर पासवान, कार्यपालक सहायक अजय कुमार, किसान सलाहकार दिलीप कुमार रविदास सहित ग्रामीण प्रदीप पांडेय, गोपाल पांडेय सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें