गिद्धौर. प्रखंड स्थित चारों सीट पर पैक्स अध्यक्ष व अन्य पद को लेकर परिणाम की घोषणा की गयी. रतनपुर पैक्स से अध्यक्ष पद पर रावल यशवंत सिंह उर्फ विकास सिंह ने जीत हासिल की. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी विजयेंद्र कुमार सिंह को पराजित किया. पतसंडा पैक्स से अध्यक्ष के पद पर राजीव कुमार साव उर्फ पिंकू साव ने जीत हासिल किया उन्होंने निकटतम प्रत्याशी रतन कुमार को हराया. मौरा पैक्स सीट के अध्यक्ष पद पर किष्टो रावत जीत हासिल किया उन्होंने निकटतम प्रत्याशी राजेंद्र यादव को हराया. गंगरा पैक्स अध्यक्ष पद पर वशिष्ठ कुमार उर्फ छोटे सिंह जीत हासिल किया उन्होंने निकटतम प्रत्याशी गणेश सिंह को हराया. इस तरह से पतसंडा व मौरा पैक्स सीट पर पुराने प्रत्याशी की वापसी हुई जबकि रतनपुर व गंगरा सीट पर नये प्रत्याशी ने कब्जा जमाया. सभी विजयी प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार, सीओ आरती भूषण, सहायक निर्वाची पदाधिकारी शिवपूजन कुमार, कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी, बीसीओ मुकेश कुमार सहित कई पदाधिकारियों के मौजूदगी में प्रमाण पत्र दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है