सात पैक्सों में पुराने चेहरों को मतदाताओं ने नकारा
अलीगंज प्रखंड के सभी दस पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न होने के बाद बीते मंगलवार देर रात्रि में प्रखंड मतगणना केंद्र में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती कर परिणाम घोषित किया गया.
अलीगंज. अलीगंज प्रखंड के सभी दस पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न होने के बाद बीते मंगलवार देर रात्रि में प्रखंड मतगणना केंद्र में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती कर परिणाम घोषित किया गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक भारती ने बताया कि अबगिला चौरासा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद से निर्विरोध होने के बाद बाकी दस पैक्सों के अध्यक्ष पद एवं कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव के समाप्ति के बाद प्रखंड मुख्यालय मे कड़ी सुरक्षा में की गयी. 3 पंचायतों को छोड़ कर मतदाताओं ने नये चेहरे को मौका दिया. आल्हा पंचायत से संजय कुमार ने नरेश पासवान को 91 वोट से पराजित किया. कैयार पंचायत से रिंकू देवी ने चंद्रशेखर कुमार को 114 मतों से पराजित किया. अलीगंज पंचायत से सुधीर प्रसाद ने सत्येंद्र कुमार को 219 वोट से पराजित किया. दरखा पंचायत से बबलू सिंह ने संतोष सिंह को 77 वोट से पराजित किया. कोल्हाना पंचायत से नीलू कुमारी ने रंजू देवी को 77 वोट से हराया. दीननगर से फिरोज खान ने मो एहसान खान को 59 मतों से हराया. सहोड़ा पंचायत से कृष्ण प्रसाद ने वीरेंद्र महतो को 74 वोट हराया. कोदवरिया पंचायत से मकेश्वर यादव ने धीरेंद्र कुमार को 98 वोट, कैथा पंचायत से रविंद्र सिंह ने शंभू सिंह को 43 वोटों से पराजित किया. इस्लाम नगर पंचायत से श्री लाल प्रसाद ने उचित कुमार को 222 वोटों से पराजित किया. सभी निर्वाचित घोषित उम्मीदवारों को प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक भारती के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. सभी विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों ने फूल माला पहना कर जमकर उत्साह मनाया, एक दूसरे को अबीर ग़ुलाल लगा कर उनका स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है