18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे के विवाद में वृद्ध की पीटकर हत्या

मामले की जांच में जुटी पुलिस

अलीगंज. चंद्रदीप थाना क्षेत्र के दीननगर गांव में बच्चे-बच्चे की बीच हुए विवाद में पीटकर एक वृद्ध की हत्या कर दी गयी. मृतक दिननगर गांव निवासी मो यूसुफ खान, पिता तासो खान उम्र 70 वर्ष है. मृतक मो यूसुफ के पोता गोल्डन खान ने बताया कि कुछ दिन पहले शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर गांव के ही गामा खान, रवीश खान परिवार के बच्चे के साथ विवाद हुआ था. इसके बाद समझौता कर मामला को शांत करवा दिया गया. लेकिन उक्त लोगों के मन में आक्रोश था. शनिवार को हमलोग दीननगर गांव स्थित तालाब के समीप फुटबॉल खेल रहे थे तभी गामा खान, रवीश खान परिवार के सनौवर खान, चांद खान, सज्जाद खान, साबिर खान सहित आठ से दस की संख्या में लोग लाठी डंडा से लैस होकर मारपीट करने लगे. किसी तरह से बचकर हम अपने घर भाग आये तभी उक्त लोग मेरे घर पर पहुंच गये और हमलोगों को मारने लगे. मेरे दादा यूसुफ खान हमको बचाने का प्रयास कर रहे थे, तभी उक्त लोगों ने मेरे दादा के साथ बेरहमी से मारपीट की. गांव के कुछ लोगों के आने के बाद वे लोग भाग गये. इसके बाद हमलोग आनन-फानन में दादा यूसुफ खान को अलीगंज पीएचसी लाये जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर चंद्रदीप पुलिस एसआई रितेश कुमार, एसआई ममता प्रसाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें