जमुई. लखीसराय जिले के भलुई गांव में रविवार की सुबह बोरसी तापने के दौरान एक वृद्ध महिला झुलस गयी. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. वृद्ध की पहचान भलुई निवासी द्वारिका यादव की 75 वर्षीय पत्नी सुदामा देवी के रूप में हुई है. सुदामा देवी घर में बोरसी ताप रही थी. इसी दौरान बोरसी से निकली चिंगारी से आग साड़ी में पकड़ लिया. इसमें सुदामा देवी बुरी तरह झुलस गयी. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने स्थिति खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है