बोरसी की आग से वृद्ध महिला झुलसी, मौत
बसैया गांव का मामला, इलाज के दौरान गयी जान
जमुई. बोरसी से आग तापने के दौरान बसैया गांव में एक वृद्ध महिला झुलस गयी. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला बसैया गांव निवासी शारदा देवी है. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम शारदा देवी ठंड से बचने को लेकर घर में बोरसी से आग ताप रही थी. इसी दौरान बोरसी से महिला की साड़ी में आग लग गयी. जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक वृद्ध महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. उसे परिजनों ने सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. शनिवार को वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वृद्ध महिला के शव को सदर अस्पताल लाया गया जहां सदर थाने की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. वृद्ध महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है