पहले दिन लखीसराय को दो स्वर्ण, जमुई को रजत
बिहार सरकार के खेल विभाग, खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन की ओर से प्रखंड क्षेत्र के मालवीय नगर नवडीहा गांव स्थित खेल भवन में रविवार से राज्यस्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो अंडर-14 बालक वर्ग की प्रतियोगिता शुरू हो गयी.
खैरा. बिहार सरकार के खेल विभाग, खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन की ओर से प्रखंड क्षेत्र के मालवीय नगर नवडीहा गांव स्थित खेल भवन में रविवार से राज्यस्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो अंडर-14 बालक वर्ग की प्रतियोगिता शुरू हो गयी. रविवार को अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र वर्मा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक नागमणि कुमार वर्मा तथा समग्र शिक्षा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित भी किया तथा आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी. पदाधिकारी ने कहा कि अगर हार-जीत की चिंता किए बगैर खेल में हिस्सा लिया जाए तो प्रदर्शन बेहतर होगा. गौरतलब है कि रविवार से शुरू हुआ यह कार्यक्रम आगामी मंगलवार तक चलेगा. इसमें राज्य भर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. आगामी 29 अक्तूबर को ट्राफी एवं मैडल देकर इस कार्यक्रम का समापन किया जायेगा. मौके पर शिक्षाविद तथा ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, जदयू नेता ई. शंभू शरण सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
पहले दिन इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी
प्रखंड क्षेत्र के नवडीहा गांव स्थित खेल भवन में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो अंडर-14 बालक वर्ग प्रतियोगिता के पहले दिन 18 किलोग्राम भार वर्ग में लखीसराय के अंश कुमार ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. 18 से 21 किलोग्राम भार वर्ग में लखीसराय के ही सत्यम कुमार ने स्वर्ण पदक, जमुई के अभिषेक कुमार ने रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया. 21 से 23 किलोग्राम भार वर्ग में मोतिहारी के आयुष राज ने स्वर्ण पदक, बेगूसराय के रोशन कुमार ने रजत पदक तथा नवादा के आदित्य राज और पटना के अनिकेत कुमार ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक शिव पूजन शर्मा के द्वारा किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है तथा खेल भवन इन खिलाड़ियों से गुलजार हो गया है.राज्य भर के खिलाड़ी प्रतियोगिता में ले रहे हैं हिस्सा
इस प्रतियोगिता में जमुई से 11, कटिहार के 6, नालंदा के 8, नवादा के 7, कैमूर के 8, मुंगेर के 4, पूर्णिया के 8, लखीसराय के 13, बक्सर के 7, मधेपुरा के 3, किशनगंज के 6, भागलपुर के 5, बेगूसराय के 11, सारण के 10, मोतिहारी के 10, सीवान के 6, रोहतास के 4, गोपालगंज के 10, समस्तीपुर के 8, मुजफ्फरपुर के 7, पटना के 8, एकलव्य खेल अकादमी के 9, गया के 8 तथा शेखपुरा जिले के 10 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसके साथ ही इस खेल प्रतियोगिता को संपन्न करने के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों से कई निर्णायकों को भी इसमें शामिल किया गया है. ताइक्वांडो के लिए मुजफ्फरपुर के अनीश कुमार तथा किशनगंज के सादिक अख्तर मुख्य निर्णायक की भूमिका में है. जबकि पटना के अमरेंद्र कुमार, पूर्वी चंपारण के जाहिद हुसैन, जमुई के अमरदेव तांती, पटना के ही धर्मेंद्र कुमार तथा संकेत कुमार, मुजफ्फरपुर के अंकित कुमार और जमुई के रोहित कुमार सहायक रेफरी की भूमिका में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है