18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम दिन 176 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

प्रखंड के कुल 10 पैक्सों में संपन्न होने वाले चुनाव को लेकर तीन दिनों तक हुए नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को अभ्यर्थियों की भारी भीड़ जुटी.

सोनो. प्रखंड के कुल 10 पैक्सों में संपन्न होने वाले चुनाव को लेकर तीन दिनों तक हुए नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को अभ्यर्थियों की भारी भीड़ जुटी. सोमवार को अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए कुल 176 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया जिसमें 67 अभ्यर्थी महिला है. निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मो मोइनुद्दीन ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन तक अध्यक्ष पद के लिए नौ महिलाएं व 31 पुरुष सहित कुल 40 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया. प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य पद के लिए 78 पुरुष और 58 महिला अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. सोनो से जानकी यादव, बिजली देवी, भुनेश्वर यादव व निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मिट्ठू यादव वहीं चुरहेत से राहुल कुमार सिंह व नीरज कुमार सिंह उर्फ टुनिल सिंह, सारेबाद से संजीव कुमार ,पिंटू राम, प्रकाश यादव, केशोफरका से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष कौशल किशोर , रामनरेश राय व योगेंद्र साव, पैरामटिहाना से संदीप कुमार सिंह, दिनेश मंडल, रेणु देवी व निवर्तमान अध्यक्ष विनोद कुमार रंजन, बेलंबा से प्रमोद मंडल ,सुदामा मंडल,सीमा देवी,ओमप्रकाश, केदार मंडल व संतोष कुमार मंडल, नैयाडीह से त्रिलोकी व पूनम देवी , ढोंढरी से अंजू देवी,रंजीत कुमार व राधेश्याम कुमार सहित गंदर व लोहा पैक्स अध्यक्ष के लिए छह-छह अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

प्रबंधकारिणी सदस्य पद के तीन उम्मीदवारों का नामांकन हुआ रद्द

सिकंदरा. प्रखंड में पहले चरण में 26 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों के संवीक्षा का कार्य पूर्ण कर लिया गया. संवीक्षा के उपरांत पैक्स अध्यक्ष पद के लिए किए गए सभी उम्मीदवारों का नामांकन पत्र सही पाया गया. वहीं स्क्रूटनी के उपरांत प्रबंधकारिणी सदस्य पद के तीन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया. इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित ने बताया कि प्रखंड के 11 पंचायत व सिकंदरा नगर पंचायत में पहले चरण के तहत 26 नवंबर को पैक्स का चुनाव होना है. जिसके लिए 11 से 13 नवंबर तक अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए 50 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था. स्क्रूटनी के दौरान अध्यक्ष पद के सभी उम्मीदवारों का नामांकन पत्र वैध पाया गया. वहीं विभिन्न कोटि के प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए 176 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पत्र दायर किया गया था. संवीक्षा के दौरान नामांकन पत्र में त्रुटि पाए जाने के कारण 3 उम्मीदवारों के नामांकन पर्चा को रद्द कर दिया गया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सबलबीघा पंचायत के सदस्य पद की उम्मीदवार नंदनी कुमारी व सिकंदरा पंचायत के सदस्य पद के उम्मीदवार भरत राम व निरमा देवी के नामांकन पत्र में त्रुटि पाए जाने के कारण उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को नाम वापसी के उपरांत सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा. वहीं 26 नवंबर को मतदान के उपरांत उसी दिन मतगणना का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा.

नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को मिलेगा चुनाव चिह्न

अलीगंज. प्रखंड में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति के सदस्यों के लिये प्रथम चरण मेंं 26 नवंबर को सभी ग्यारह पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर मतदान होना है. इसे लेकर आवश्यक तैयारी की जा रही है. जानकारी देते हुए बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक भारती ने बताया कि मंगलवार को नाम वापसी के बाद सभी उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया बीते 11 नवंबर से 13 नवंबर तक चली, 14 से 16 नवंबर तक नामांकन पत्रों की समीक्षा की गयी, 19 नवंबर को नाम वापसी के बाद चिन्ह आवंटन किया जायेगा जबकि मतदान 26 नवंबर को कराया जायेगा़.

पैक्स चुनाव को लेकर 200 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

चकाई. प्रखंड क्षेत्र में आगामी 29 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन समाप्त हो गया. जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के डढ़वा, माधोपुर, नवाडीह सिलफरी, रामसिंह डीह, ठाढ़ी, कियाजोरी, पेटारपहरी, फरियताडीह, दुलमपुर, नोआडीह, गजही, परांची, पोझा तथा चकाई पंचायत में आगामी 29 नवंबर को पैक्स का चुनाव होना है. जिसका नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया बीडीओ ने बताया कि पूरे प्रखंड मे पैक्स चुनाव के दौरान विभिन्न पद के लिये कुल 200 लोगो ने नामांकन किया है. उन्होने बताया कि 19, 20 व 21 नवंबर को स्क्रूटनी होगी तथा 22 नवंबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी तथा उसी दिन तीन बजे तक सभी उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा. वहीं 29 नवंबर की पैक्स का चुनाव होगा. मौके पर बीडीओ के अलावे, एम ओ विश्वजीत पंडित, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शैलेश राम, श्याम राय, अर्जुन यादव, बबलू गुप्ता, गोपाल पांडेय, जयकुमार राय, शंभू नाथ सहाय, बालमुकुंद राय सहित बड़ी संख्या में नामांकन कराने आये लोग मौजूद थे.

प्रखंड के 11 पैक्सों में अध्यक्ष व अन्य पद को लेकर नामांकन आज से

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के 11 पैक्सों में अध्यक्ष व अन्य पद को लेकर मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. इसके बाद आगामी तीन दिसंबर को मतदान कराया जायेगा. जानकारी देते हुए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रवि जी ने बताया कि इसे लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय में आवश्यक बैठक की गयी. उन्होंने बताया कि 11 नवंबर से 21 नवंबर तक नामांकन किया जा सकेगा, मतदान पत्रों की संवीक्षा 22 व 23 नवंबर की जायेगी, 26 नवंबर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे और इसके बाद शाम में सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटन किया जायेगा. तीन दिसंबर को मतदान कराया जायेगा और उसी दिन शाम 5:00 बजे से मतगणना की जायेगी. साथ ही बताया कि पैक्स चुनाव को सभी अधिनस्थ अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. कनौदी, टेलवा, छापा, खुरंडा, कानन, पैरगाहा, केशवपुर, धमना, जामुखरैया, रजला व चांय पैक्स में चुनाव होना है. चुनाव को लेकर तीन सेक्टर बनाया गया है. इसमें चार सहायक निर्वासित पदाधिकारी रहेंगे. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी तरह की व्यवस्था कर ली गयी है. मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें