22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव: दूसरे दिन 134 लोगों ने भरा पर्चा

पैक्स चुनाव नामांकन के दूसरे दिन खैरा प्रखंड के कुल 18 पंचायत से 134 लोगों ने नामांकन का पर्चा भरा. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 32 जबकि कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 102 नामांकन हुआ.

खैरा. पैक्स चुनाव नामांकन के दूसरे दिन खैरा प्रखंड के कुल 18 पंचायत से 134 लोगों ने नामांकन का पर्चा भरा. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 32 जबकि कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 102 नामांकन हुआ. नामांकन के दूसरे दिन खड़ाइच पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए तीन, कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए छह, खैरा पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए एक कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए दो, बानपुर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए दो कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए सात, बेला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए एक कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए आठ, कागेश्वर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए दो कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए सात, केंडीह पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए एक कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए दस, मांगोबंदर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए दो कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए सात, हड़खार पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए तीन कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए छह, रायपुरा पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए तीन कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए पांच, दाबिल पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए तीन कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए पांच, चूआं पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए दो कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए सात, नीमनवादा पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए एक कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए दो, अरुणमाबांक पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए एक कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चार, अमारी पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए दो कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए दस, गरही पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए एक कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए सात, गोपालपुर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए दो कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए नौ तथा गोली पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन प्रपत्र भरे गए. इसके साथ ही पिछले दो दिनों में अब तक अध्यक्ष पद के लिए कुल कल 42 लोगों ने अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है. जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए 122 लोगों ने नामांकन का पर्चा भरा है. पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के दो दिनों में अब तक 164 लोगों ने नामांकन का पर्चा भरा है. नामांकन को लेकर दूसरे दिन प्रखंड कार्यालय के बाहर समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा लोगों ने फूल माला के साथ नामांकन के लिए पहुंचे प्रत्याशियों का स्वागत किया.

पैक्स चुनाव के लिए नामांकन शुरू

झाझा. पैक्स चुनाव का नामांकन मंगलवार को शुरू हो गया है. पहला दिन अध्यक्ष पद के लिए एक जबकि सदस्य के लिए आठ लोगों ने अपना नामांकन पत्र भरा. जानकारी देते हुये निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ रवि जी ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन अध्यक्ष के लिए केशवपुर पंचायत से एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन कराया है. जबकि सदस्य के लिए खुरंडा पंचायत से 3, छापा पंचायत से 4 और केशवपुर पंचायत से 1 उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र भरा है. 21 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद 22 और 23 को संवीक्षा की जाएगी. अभ्यर्थी अपना नाम 26 नवंबर को लेंगे और उसी दिन प्रतीक चिन्ह का भी आवंटन किया जाएगा. मतदान 3 दिसंबर को होगी और मतगणना उसी दिन शाम 5:00 बजे से शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर 11 बूथ बनाए गए हैं.

अध्यक्ष के लिए 02 व सदस्य पद पर 08 के किया नामांकन

गिद्धौर. पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन प्रारंभ हो गया है. इसे लेकर चुनाव को ले नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद हेतु 02 लोगों ने रतनपुर एवं पतसंडा पैक्स सीट के लिए अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं प्रबंध कार्यकारिणी समिति पद के लिए पिछड़ा वर्ग से 02, एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 02 एवं सामान्य कोटि से 04 लोगों ने अपना नामांकन पत्र प्रखंड कार्यालय में दाखिल किया, बताते चलें कि गिद्धौर प्रखंड में रतनपुर, गंगरा पतसंडा एवं मौरा पैक्स सीट पर पैक्स चुनाव को लेकर 21 नवंबर तक नामांकन पत्र प्रत्याशियों से लिया जाएगा. इधर संबंधित पैक्स चुनाव को ले प्रत्याशियों में नामांकन को ले काफी सरगर्मी देखी जा रही है. नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय में चार काउंटर बनाये गए हैं. प्रत्येक काउंटर पर दो- दो पंचायत के अभ्यथियों का नामांकन लिया जायेगा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि 22 एवं 23 नवंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जायेगी. अभ्यर्थी छब्बीस नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं, नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आगामी 03 दिसंबर को मतदान तथा 04 दिसंबर को मतगणना सम्पन्न होगा.

अध्यक्ष पद के 8 व सदस्य पद के 3 उम्मीदवारों ने लिया नाम वापससिकंदरा. प्रखंड में पहले चरण में 26 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार को नाम वापसी के दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 11 उम्मीदवारों के द्वारा नाम वापस लिया गया. नाम वापसी के उपरांत उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरण कर दिया गया. नाम वापसी व चुनाव चिन्ह की जानकारी को लेकर दिन भर प्रखंड कार्यालय में गहमागहमी बनी रही. इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार को नाम वापसी को लेकर निर्धारित समय तक अध्यक्ष पद के 8 व प्रबंधकारिणी सदस्य पद के 3 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया. इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए गोखुला फतेहपुर पैक्स से सुनील सिंह व सन्नू कुमारी, नगर पंचायत सिकंदरा से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष बाबूलाल यादव, मंजोष पैक्स से पंकज कुमार, मथुरापुर पैक्स से रंजय कुमार, सिझौड़ी पैक्स से विपिन यादव, बिछवे पैक्स से छोटेलाल यादव व त्रिपुरारी यादव ने अपना नाम वापस ले लिया. वहीं प्रबंधकारिणी सदस्य पद के उम्मीदवार जयप्रकाश सिंह व रीता देवी एवं सिझौड़ी पैक्स से कुंदन कुमार ने अपना नामांकन वापस ले लिया. विदित हो कि पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल 50 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था. जिसमें से 8 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद अध्यक्ष पद के लिए कुल 42 उम्मीदवार शेष बचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें