Jamui News : जेई के साथ मारपीट मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

अवैध निर्माण की शिकायत पर नहर का निरीक्षण करने गये सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता से की थी मारपीट

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:29 PM
an image

सिकंदरा.

सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता मदन प्रसाद के साथ मारपीट मामले में सिकंदरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि लोअर किऊल नहर पर रेहड़ा मुसहरी के समीप अवैध निर्माण की शिकायत पर नहर का निरीक्षण करने गये सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता मदन प्रसाद के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गयी थी. इस मामले में पीड़ित कनीय अभियंता मदन प्रसाद द्वारा गुरुवार को सिकंदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त सोनू मांझी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के उपरांत सोनू मांझी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया.

जिलाधिकारी ने बैठक कर की अलग-अलग विभागों की समीक्षा

जमुई.

जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बीते गुरुवार देर शाम और शुक्रवार को अपने कार्यालय में बैठक कर अलग-अलग विभागों की समीक्षा की. इस क्रम में जिलाधिकारी ने सबसे पहले तकनीकी विभाग के पदाधिकारी के साथ बैठक की तथा कई तरह के दिशा निर्देश दिये. इसके उपरांत जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक की. डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के दिशा निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने आरटीपीएस तथा लोक शिकायत निवारण के विषयों पर भी समीक्षा बैठक बुलायी. समीक्षा में बैठक में डीएम ने यह निर्देश दिया कि लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत आने वाले सेवाएं जैसे ऑनलाइन, जन्म, मृत्यु, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन तथा लोक शिकायत निवारण से संबंधित आवेदन का समय निष्पादन किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version