पंचपहाड़ी पर लगा लोक परंपरा का जमघट, अमरावती के प्रसाद ने दिया आनंद, तो ऋषि की गुफा ने किया रोमांचित

मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को अमरावती धाम पंचपहाड़ी पर लगने वाला एक दिवसीय मेला में लोगों की भारी भीड़ उमडी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 9:27 PM

सोनो. मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को अमरावती धाम पंचपहाड़ी पर लगने वाला एक दिवसीय मेला में लोगों की भारी भीड़ उमडी. ठंड के बावजूद पूर्वाह्न 10 बजे से लोगों का पंचपहाडी पर आने का सिलसिला शुरू हो गया था. दोपहर तक लोगों का आने का सिलसिला रहा. शाम तक लोगों ने पंच पहाड़ी की प्राकृतिक छटा का लुत्फ उठाया, तो वहीं पहाड़ी की तलहटी में स्थित अमरावती धाम में खिचड़ी के प्रसाद को भी ग्रहण किया. मेले में बच्चों, महिलाओं व युवाओं की भीड़ थी. पंचपहाड़ी के ऊपर बने बेंगा पहाड़ और नावा पहाड़ के अलावे कुंज गली युवकों के आकर्षण का केंद्र रहा. बेंगा पहाड़ और नावा पहाड़ की चुनौती भरी चढ़ाई को चढ़कर युवक फूले नहीं समा रहे थे. वहीं पहाड़ के ऊपर बने दुर्गा मंदिर, शिव -पार्वती मंदिर व बजरंगबली के मंदिर में लोगों ने माथा टेका. इन सबों के अलावे पहाड़ के ऊपर बीच में बने पुराने समय के सूखे कुएं को देखने के लिए भी लोग लालायित दिखे. पंच पहाड़ी के ऊपर की गुफा जहां प्राचीन समय में ऋषि तपस्या करते थे, उसे देखने के लिए भी लोग उत्सुक दिखे. कई परिवार अपने बच्चों के साथ पहाड़ पर चूड़ा और तिलकुट खाकर मकर संक्रांति का लुत्फ उठाया. पहाड़ के नीचे लगे मेले में पानी पूरी, झालमुढ़ी, छोला व अन्य खाद्य पदार्थों के लगे छोटी-छोटी दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगी थी. मेले में झूला व अन्य मनोरंजन के साधन पहली बार लगाये गये थे. पंचपहाड़ी की तलहटी स्थित अमरावती धाम में तपस्विनी माता सीता की तपस्थली के समीप ग्रामीणों के सहयोग से खिचड़ी का प्रसाद शाम तक वितरित किया गया. सैकड़ों लोगों ने बड़ी श्रद्धा के साथ खिचड़ी के प्रसाद को ग्रहण किया. भीड़ को देखते हुए विधि व्यवस्था के लिए अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष और थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह पुलिस बल के साथ अमरावती धाम पंचपहाड़ी पर तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version