Jamui News : जच्चा-बच्चा को पौष्टिक आहार देना बहुत जरूरी

आशा को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:25 PM

झाझा.

प्रखंड क्षेत्र के करहरा उच्च विद्यालय सभागार में ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड जमुई द्वारा आशा का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन ममता साथी सदस्य अमन कुमार, वरुण कुमार, करण कुमार, सुखदेव समेत कई लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षक अंकित कुमार ने कहा कि गर्भवती व धात्री महिलाओं पर विशेष ध्यान देना है. इसके अलावा जन्म के बाद नौनिहाल पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. ताकि भारत देश में मृत्यु दर व शिशु जन्म दर का अनुपात सही हो सके. उन्होंने उपस्थित लोगों को कहा कि जच्चा-बच्चा को पौष्टिक आहार की अत्यंत आवश्यकता होती है. उसकी एक चार्ट बनी होती है. इस चार्ट के अनुसार उनलोगों को भोजन देना चाहिए. इससे न सिर्फ उसका ग्रोथ तेजी से होगा, बल्कि उसका चतुर्दिक विकास भी होगा. मौके पर वृंदा कुमारी, सुनीता कुमारी, करण कुमार, सुखदेव कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version