21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप वैन की ठोकर से बाइक सवार एक की मौत, एक घायल

झाझा-सिमुलतला मुख्य मार्ग एनएच 333 ए के चिरैया पुल पहाड़ी के समीप हुई घटना

झाझा.

थाना क्षेत्र के झाझा-सिमुलतला मुख्य मार्ग एनएच 333 ए के चिरैया पुल पहाड़ी के समीप गुरुवार को पिकअप की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति घायल हो इलाजरत है. मृतक झाझा प्रखंड के ही बलियाडीह निवासी बलराम यादव के पुत्र दशरथ यादव उर्फ दासो यादव है. जबकि घायल मृतक का भाई कारू यादव है. जानकारी के अनुसार, दोनों भाई बाइक से सिमुलतला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान चिरैया पहाड़ी पुल के समीप सामने से आ रहे पिकअप के चपेट में आ गये. घटना के बाद बाइक में पीछे बैठा दासो यादव पिकअप वैन के सामने आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया था. जबकि बाइक चला रहा कारू यादव दूर जा गिरा. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने उसके परिजन के साथ-साथ पुलिस को दी. मौत की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया. दासो की पत्नी रीता देवी व उसके तीन बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बलियाडीह निवासी दासो यादव की मौत हुई है. पुलिस पिकअप वैन को जब्त कर छानबीन कर रही है.

बकरी को बचाने में बाइक सवार दो घायल

खैरा.

बड़ीबाग-खैरा मुख्य मार्ग पर स्थित घनबेरिया गांव के निकट बकरी बचाने के क्रम में बाइक सवार दो लोग घायल हो गये. उन्हें पुलिस टीम ने उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया. घायल सोनो थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव के मो कुर्बान व उनकी पुत्री फरहाद नाज हैं.

मृतक नारायण यादव के परिजनों ने की मुआवजे की मांग

झाझा.

थाना क्षेत्र के दिघरा गांव निवासी नारायण यादव के परिजनों ने गुरुवार को अंचल कार्यालय में आवेदन देकर आर्थिक मदद की गुहार लगायी. परिजनों ने बताया कि नारायण यादव खेत में काम कर वापस घर लौट रहे थे. तभी गांव के विद्यालय के समीप वज्रपात के चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने आपदा विभाग व अंचलाधिकारी से सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें