वज्रपात की चपेट आने से एक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
चंद्रदीप थाना क्षेत्र की कोदवरिया पंचायत के हिलसा गांव निवासी महेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार की मौत शनिवार को वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी.
प्रतिनिधि, अलीगंज. चंद्रदीप थाना क्षेत्र की कोदवरिया पंचायत के हिलसा गांव निवासी महेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार की मौत शनिवार को वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता महेंद्र यादव ने बताया कि सौरभ कुमार मवेशी चराने बहियार गया था तभी वर्षा होने लगी. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से जमीन पर गिर पड़ा. सूचना मिलते ही हमलोग वहां पहुंचे तो देखा कि सौरभ जमीन पर पड़ा हुआ है. आनन-फानन में उसे अलीगंज पीएचसी ले गये तभी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, सौरभ अपने पिता का बड़ा पुत्र और घर के काम-काज में पिता का हाथ बंटाया करता था. उसके निधन की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, जबकि गांव के लोग मर्माहत थे. घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश यादव, कोदवारिया मुखिया प्रतिनिधि अशोक सम्राट, कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मकेश्वर यादव सहित अन्य लोग उसके घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढाढ़स बधाया. इसे लेकर सीओ दिवाकर रंजन ने बताया कि सूचना मिली है. पीड़ित परिवार को जो भी सरकारी लाभ होगा उसे दिलवाया जायेगा. सूचना पाकर पहुंची चंद्रदीप पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है