ई-रिक्शा-बाइक की टक्कर में एक घायल, पटना रेफर
जमुई-लखीसराय के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित भलुई हॉल्ट के समीप मंगलवार को ई-रिक्शा व बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जमुई. जमुई-लखीसराय के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित भलुई हॉल्ट के समीप मंगलवार को ई-रिक्शा व बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद लोगों के द्वारा घायल युवक को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया. घायल युवक भलुई गांव निवासी विपिन कुमार है. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है