जमुई. जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित शारदाबाद नहर के समीप रविवार को तेज रफ्तार ओटो पलटने से उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को सदर अस्पताल लाया गया. मृतक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के कृपा रामडीह गांव निवासी सुरेश महतो का पुत्र अर्जुन महतो के रूप में की गयी है. घायल सिकंदरा थाना क्षेत्र के करमा गांव निवासी विष्णुदेव पासवान है, जो बीएमपी का जवान है. बताया जाता है कि रविवार को सिकंदरा से ओटो पर सवार होकर आधा दर्जन से अधिक लोग जमुई आ रहे थे. इसी दौरान शारदाबाद नहर के समीप अचानक एक वृद्ध को बचाने के दौरान तेज रफ्तार ओटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इस दुर्घटना में अर्जुन महतो व विष्णुदेव पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि अन्य लोगों को हल्की चोटें आयी. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल अर्जुन महतो व विष्णुदेव पासवान को सदर अस्पताल लाया. जहां जांच के बाद चिकित्सक ने अर्जुन महतो को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल विष्ष्णुदेव का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि मृतक झारखंड राज्य के रांची में रहकर मजदूरी करता था. कुछ दिन पहले गांव आया था. रविवार को रांची जाने के लिये वह जमुई रेलवे स्टेशन जा रहा था. अर्जुन महतो की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है