सोनो. एनएच 333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर बेलाटांड़ के समीप गुरुवार की सुबह दो ऑटो की टक्कर में 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि दो महिला सहित तीन लोग घायल हो गये. इस दुर्घटना के बाद जहां एक ऑटो के परखच्चे उड़ गये, वहीं दूसरे ऑटो को लेकर चालक फरार हो गया. लोगों व पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो भेजा. मृतक व्यक्ति की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के अंबा गांव निवासी मदन यादव (60) के रूप में हुई. जबकि घायलों में खैरालेवार गांव निवासी संजय मरांडी और धनबाद निवासी ममता वर्णवाल व मंजू वर्णवाल हैं. तीनों घायलों को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ममता व मंजू दूसरे ऑटो से झाझा रेलवे स्टेशन से बटिया जा रही थी, जबकि मदन यादव व संजय मरांडी दूसरे ऑटो पर सवार थे, जो टक्कर के बाद पलट गया था. ऑटो के नीचे दबने मदन की मौत मौके पर ही हो गयी. वह बेटी के ससुराल से घर लौट रहे थे. वहीं दूसरे ऑटो पर बैठी ममता और मंजू वर्णवाल चोटिल होकर नीचे गिर गयी. लेकिन चालक ऑटो लेकर फरार हो गया.बेटी की ससुराल गये मदन नहीं लौट पाये घर
दुर्घटना में मृत हुए झाझा के अंबा निवासी यादव के पुत्र छोटू कुमार ने बताया कि बुधवार को उसके बहन की ससुराल बटिया थाना क्षेत्र के हिरनियांटांड में बहन के देवर का गौना था. उसी कार्यक्रम में शामिल होने उसके पिता एक दिन पूर्व हिरिनियाटांड़ गए थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गुरुवार की सुबह आटो से वह अपने घर अम्बा लौट रहे थे तभी बेलाटांड़ के समीप ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हुई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है