13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्डवेयर दुकान से एक लाख 36 हजार रुपये ले उडे़ चोर

थाना क्षेत्र के सरौन मोड़ समीप एक हार्डवेयर की दुकान से बीते सोमवार की रात चोरों ने 1 लाख 36 हजार रुपया की चोरी कर ली.

चकाई. थाना क्षेत्र के सरौन मोड़ समीप एक हार्डवेयर की दुकान से बीते सोमवार की रात चोरों ने 1 लाख 36 हजार रुपया की चोरी कर ली. जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार संजय साह ने बताया कि रात में उनका पुत्र सोनू दुकान में सोया था. तभी चोर पीछे का किवाड़ खोल अंदर घुसे और महाजन को देने के लिए रखे गए 1 लाख 36 हजार रुपया नगदी लेकर फरार हो गया. दुकानदार ने बताया कि गल्ला में जो पैसा था वह महाजन को देना था. रात में ही जब मेरा पुत्र लघुशंका करने के लिए उठा तो उसे घटना की जानकारी हुई. सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. पीड़ित दुकानदार घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया है.

नवीन प्राथमिक विद्यालय झोपा में लगे समरसेबल पंप को चोरी

लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत खिलार पंचायत के झाेपा गांव में अवस्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय झोपा में बीते सोमवार रात्रि को चोरों ने विद्यालय में लगे समरसेबल पंप की चोरी कर ले गए. इस बाबत थाना में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नवल किशोर यादव ने विभाग को सूचना देकर थाने में लिखित आवेदन दिया है. उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक नवल किशोर यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह मुझे ग्रामीणों द्वारा फोन पर सूचना मिली कि विद्यालय के सभी कमरे का ताला टूटा हुआ है. समर सेवुल पंप को चुरा ले गया है. पंप में लगे पाइप को विद्यालय में ही छोड़ दिया है. सूचना मिलते ही समय से पहले स्कूल पहुंचा तो वहां कुछ ग्रामीण पहले से मौजूद थे. ग्रामीण के साथ विद्यालय का निरीक्षण किया तो सभी वर्ग क्लास रूम का ताला टूटा हुआ था. ताला दरवाजे के पास ही था. विद्यालय परिसर में लगे समर सेवुल पंप को बोरिंग से निकालकर ले गए. पंप में लगे पाइप को वही छोड़ दिया. कार्यालय का ताला नहीं तोड़ सका. घटना की सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देकर थाना में मामला दर्ज करने का आवेदन दिया हूं. घटना के बाबत थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें