उचक्के ने बाइक की डिक्की से एक लाख रुपये उड़ाये

प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बाहर से शनिवार शाम उचक्कों ने बाइक की डिक्की से एक लाख रुपये उड़ा लिये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 9:15 PM
an image

सिकंदरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बाहर से शनिवार शाम उचक्कों ने बाइक की डिक्की से एक लाख रुपये उड़ा लिये. इस दौरान चोरी की घटना बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. जानकारी के मुताबिक, नगर क्षेत्र अंतर्गत मिशन चौक के समीप संचालित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक दामोदर प्रसाद बैंक से पैसे निकालकर अपनी बाइक की डिक्की में रखकर बैंक के अंदर कुछ काम के लिए वापस गये थे. इसी दौरान घात लगाये एक उचक्का ने मास्टर चाबी की मदद से बाइक की डिक्की खोलकर उसमें रखे एक लाख रुपये लेकर फरार हो गये. हालांकि बाइक की डिक्की तोड़ कर रुपये भरा बैग निकालने का पूरा घटनाक्रम बैंक शाखा के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस संबंध में सीएसपी संचालक दामोदर प्रसाद ने सिकंदरा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उचक्के की शिनाख्त में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version