चंद्रमंडीह. एक देश एक चुनाव की पहल राष्ट्रहित में अत्यंत आवश्यक है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक दूरदर्शी पहल है. अगर देश में यह लागू हो गया तो भारत और तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकेगा. उक्त बातें भाजपा जिला मंत्री मनोज पोद्दार ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा राष्ट्र है. ऐसे में प्रत्येक वर्ष किसी न किसी राज्य में चुनाव अवश्य होता है. इसके कारण बार-बार आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने से न केवल प्रशासनिक कार्य रुकते हैं बल्कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन भी प्रभावित होता है. बार-बार चुनाव से देश पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ का असर पड़ता है. इसलिए देश हित में यह कदम सराहनीय है. उन्होंने कहा कि एक देश एक चुनाव की प्रक्रिया लागू हो जाने से चुनाव प्रक्रिया में खर्च होने वाले धन और समय का सदुपयोग राष्ट्र निर्माण के कार्य में आयेगा. विपक्षी दल देश हित की बजाय स्वहित के लिए कार्य कर रहे हैं. यही कारण है कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे है. ऐसे में देश की जनता इन दलों को कभी माफ नहीं करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है