12 बोतल विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
सिकंदरा मुख्य चौक के समीप पकड़ा
जमुई. सिकंदरा मुख्य चौक के समीप रविवार को पुलिस ने 12 बोतल विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने हाथ में शराब से भरे थैला लेकर ऑटो से आ रहा है. तलाशी ली तो हाथ में शराब से भरा थैला लिए चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मैनाचातर गांव निवासी नवीन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. थैले की तलाशी लेने पर कुल 750 एम एल का 9 लीटर रॉयल स्टैग 12 बोतल शराब बरामद किया गया.