14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों का रो-रोकर है बुरा हाल

खैरा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव का मामला

जमुई. खैरा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव में सोमवार की देर शाम सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक सिंगारपुर गांव निवासी महेंद्र मांझी है. परिजनों ने बताया कि महेंद्र देर शाम शौच करने बहियार की ओर गया था. इसी दौरान उसे सांप डंस लिया. घर आकर महेंद्र ने इसकी जानकारी हमलोगों को दी. इसके बाद उसे झाड़-फूंक कराने नगर परिषद क्षेत्र के नीमारंग मुहल्ला ले गये, लेकिन उसके हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद उसे झाड़-फूंक कराने दूसरे स्थान पर ले गये. वहां हालत गंभीर होने पर देर रात सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि मृतक महेंद्र मेहनत-मजदूरी कर अपने सात बच्चाें समेत पत्नी का भरण-पोषण करता था. उसकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकी मिला नवविवाहिता का शव: झाझा.

थाना क्षेत्र के चांय गांव स्थित कहरटोली में मंगलवार अपराह्न एक नवविवाहिता का संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका शव मिला है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भिजवा दिया है. घटना की सूचना नवविवाहिता के सूर्यगढ़ा सलेमपुर स्थित मायके वालों को मिलते ही वे चांय गांव स्थित कहरटोली पहुंचे व नवविवाहिता के ससुरालवालों के साथ हाथापाई करते हुए हंगामा करने लगे. मृतका कहरटोली निवासी वीरेंद्र सिंह की पत्नी बुधनी देवी( 20) है. उसकी मां निस्तार देवी ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व अपनी पुत्री की शादी कहरटोली निवासी कामदेव सिंह के पुत्र वीरेंद्र सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी. दोनों के बीच में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. मंगलवार 3:00 बजे के आसपास सूचना मिली कि आपकी बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी है. इसके बाद हमलोग यहां आये. तब तक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भिजवा दिया था.

वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भिजवा दिया गया है. मायके वालों ने बताया कि पोस्टमार्टम होने के बाद आवेदन देंगे. फिलहाल मृतका के ससुर व पति को पूछताछ के लिए थाना में डिटेन किया गया है. यदि आवेदन मिलता है तो प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. हालांकि पुलिस हरेक बिंदु को ध्यान में रखते हुए छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें