17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल का ओपीडी बंद, घर लौटे मरीज

श्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक चिकित्सक के रेप के बाद हत्या के मामले को लेकर देशभर के डॉक्टरों में आक्रोश व्याप्त है. आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गये है. इसे लेकर बुधवार को सदर अस्पताल के चिकित्सक ने भी एक दिवसीय हड़ताल कर आक्रोश व्यक्त किया है.

जमुई. पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक चिकित्सक के रेप के बाद हत्या के मामले को लेकर देशभर के डॉक्टरों में आक्रोश व्याप्त है. आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गये है. इसे लेकर बुधवार को सदर अस्पताल के चिकित्सक ने भी एक दिवसीय हड़ताल कर आक्रोश व्यक्त किया है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने सभी तरह के ओपीडी को पूर्ण रूप से बंद रखा. हालांकि इमरजेंसी सेवा सुचारू रूप से चलता रही. जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि कोलकाता में एक चिकित्सक के साथ रेप के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी है. इसे लेकर देश के सभी डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. डाक्टरों के इस हड़ताल को डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन फोरडा का समर्थन हासिल है. उन्होंने बताया कि बुधवार को सदर अस्पताल सहित जिले के सभी पीएचसी में भी ओपीडी सेवा को बंद कर डॉक्टरों ने विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी और कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा. बताते चलें कि डॉक्टर के संगठन फोरडा का केंद्र सरकार से आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा अधिनियम की मांग की है. केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम के माध्यम से देश भर में डॉक्टरों की सुरक्षा मिलेगी. और जबतक ये मांग पूरी नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.

मरीजों को हुई परेशानी

डॉक्टर के अचानक हड़ताल पर चले जाने के कारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नगर परिषद क्षेत्र के भछियार मुहल्ला निवासी भोला मांझी, नीमारंग मुहल्ला निवासी रोहित पासवान, ममता देवी, हरला गांव निवासी सोलांकी यादव, उझंडी मुहल्ला निवासी सतयुग साव, गरसंडा गांव निवासी टिंकू पासवान, सरोजनी देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि हमलोग सुबह आठ बजे से ही ओपीडी के समीप चिकित्सक के आने का इंतजार कर रहे हैं. जब दस बजे के बाद भी चिकित्सक नहीं आये. स्वास्थ्य कर्मियों से पूछने पर उनलोगों ने सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गये है. आज इलाज नहीं हो पायेगा. थक हार कर हमलोग बीना इलाज के घर लौटने को मजबूर है.

एक महिला चिकित्सक का रेप के बाद हत्या मामले में आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश भर में डॉक्टरों का हड़ताल जारी है. सदर अस्पताल में भी डॉक्टर एक दिन के हड़ताल पर चले गये है. गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी है. शुक्रवार से ओपीडी सेवा चालू हो जायेगा.

डॉ सैयद नौशाद अहमद, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जमुईB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें