Jamui news : चयनित ओपेन फायरिंग स्थल सहीं नहीं, दूसरी जमीन उपलब्ध करायें

बीएमपी प्रशिक्षण केंद्र निर्माण को लेकर अधिकारियों की टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:05 PM

सिमुलतला. बीएमपी प्रशिक्षण केंद्र दस व ग्यारह का भौतिक निरीक्षण को लेकर शनिवार को बीएसएपी 10 पटना के कमांडेंट जितेंद्र कुमार, सीनियर आर्किटेक्ट अचिलेश नंदन, बीएमपी 11 कमांडेंट हिमांशु त्रिवेदी सिमुलतला पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों की टीम ने बीएमपी प्रशिक्षण केंद्र दस व ग्यारह को लेकर अधिकृत भूमि का जायजा लिया और किस स्थान पर क्या निर्माण होना को लेकर चर्चा भी किये. इस दौरान जवानों के लिए फायरिंग स्थल को भी देखा गया. चयनित ओपेन फायरिंग स्थल को देखने के बाद कहा कि ओपेन फायरिंग के लिए चयनित स्थल सही नहीं है इसके लिए दूसरे जगह या नदी व पहाड़ के बीच सीओ आरती भूषण को जमीन उपलब्ध करने की बात कहा. साथ ही सिमुलतला थाना क्षेत्र के दमगीतर गांव जाने वाली पक्की सड़क को बंद कर बीएमपी 10 के लिए चयनित भूमि के किनारे से ग्रामीणों के लिए सड़क देने की बात कहा गया. बीएमपी 11वीं के कमांडेंट हिमांशु त्रिवेदी ने कहा कि चाहरदिवारी निर्माण को लेकर राशि आवंटन हुआ था लेकिन कार्य शुरू होने में बिलंब होने के कारण राशि वापस हो गया. उन्होंने बताया कि हमलोगों ने बिल्डिंग, फायरिंग स्थल सहित अन्य निर्माण कार्य को लेकर स्थान चयन करने आये थे ताकि बाद में किसी तरह की कोई परेशानी न हो. इस दौरान भवन के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार, सहायक अभियंता संजीव कुमार, कनीय अभियंता तौसीफ रजा, बीएमपी 11 के डीएसपी अमरकांत चौबे , डीएसपी सुधाकर मिश्रा, बीएमपी 10 के डीएसपी प्रेमशंकर प्रसाद, इंस्पेक्टर अमर कुमार, एसआई सुनील कुमार, एएसआई कृष्णचंद्र भगत. राजस्व कर्मचारी राम विभीषण यादव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version