Loading election data...

Jamui News : बालू कारोबार के खिलाफ पुलिस ने लगातार दूसरे दिन भी चलाया अभियान, चार ट्रैक्टर जब्त

मामले में वाहन चालक व वाहन मालिक पर दर्ज की गयी प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:39 PM

गिद्धौर.

थाना क्षेत्र के कैराकादो स्थित उलाय नदी घाट पर अवैध रूप से बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार ट्रैक्टर जब्त किया है. हालांकि पुलिस इस दौरान किसी बालू कारोबारी को गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो सकी. जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश के बाद गिद्धौर पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि कैराकादो नदी घाट से स्थानीय बालू माफियाओं द्वारा बालू तस्करी की लगातार सूचना मिल रही थी. मेरे नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में गिद्धौर पुलिस ने चार ट्रैक्टर व ट्रिलर ब्त किया है, जिन्हें थाना लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया की सभी जब्त वाहन के वाहन चालक एवं वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस अभियान में गिद्धौर पुलिस बल के अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, राजेश्वर साह, बिनोद मिश्रा, आयुषी कुमारी, मनीष कुमार के अलावा कई पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे. इधर लगातार दूसरे दिन पुलिस द्वारा अवैध रूप से बालू कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाये जाने से बालू कारोबारियों में हड़कंप देखने को मिल रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले बीते बुधवार को भी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन व जिला खनन पदाधिकारी द्वारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग कई बालू घाटों पर छापेमारी की गयी थी व वाहनों को जब्त किया गया था. अब दूसरे दिन भी पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में भय का माहौल देखने को मिल रहा है.

अवैध रूप से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

अलीगंज.

चंद्रदीप पुलिस ने इस्लामनगर गांव के कब्रिस्तान के समीप से अवैध रूप से बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया. थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि इसे लेकर सूचना मिली थी. पुलिस द्वारा कार्रवाई की गयी. पुलिस को देखते ही चालक वाहन खड़ा कर फरार हो गया. पुलिस ट्रैक्टर थाना लाकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version