ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने वापस किया पैंतीस लोगों का खोया मोबाइल

पुलिस सभागार में एसपी ने लोगों को लौटाये उनके मोबाइल फोन

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 9:55 PM

जमुई. जिला पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत शनिवार को 35 लोगों का खोया मोबाइल फोन उन्हें वापस लौटाया. इसे लेकर शनिवार को एसपी डॉ शौर्य सुमन ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में लोगों को उनके मोबाइल दिये. इस दौरान एसपी ने कहा कि जमुई पुलिस निरंतर विधि-व्यवस्था, अपराध निवारण एवं रोकथाम, अपराध का त्वरित उद्भेदन इत्यादि में जनसंवेदी पुलिसिंग के लिए तत्पर है. इसी क्रम में जिला आसूचना इकाई द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत कुल 35 आम लोगों के खोये हुए मोबाइल को ढूंढ़कर उसे सही सलामत उनलोगों को वापस किया गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा जनता को वापस किये जाने वाले कुल 35 मोबाइल की कीमत लगभग रुपये 06 लाख से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि सभी 35 लोग समाज के बेहद आम व्यक्ति हैं तथा छोटे-मोटे रोजमर्रा के कामकाजी लोग हैं जिनके लिए मोबाइल फ़ोन उनके जीविकोपार्जन में सहायक तो था ही, इसका खो जाना आर्थिक रूप से उनके लिए दुष्कर और पीड़ादायक था. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत जमुई पुलिस की आमलोगों को तत्क्षण न्याय, राहत एवं मानवीय मदद का यह सिलसिला निरंतर जारी रखा जाएगा.

पूर्व विधायक सावित्री देवी का खोया मोबाइल भी पुलिस ने किया वापस:

इस दौरान पुलिस ने चकाई विधानसभा के पूर्व विधायक सावित्री देवी को भी उनका खोया हुआ मोबाइल फोन वापस लौटाया. पूर्व विधायक ने इस दौरान कहा कि उनके घर से ही उनका मोबाइल फोन गायब हो गया था. इसके बाद उस मोबाइल के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका था. छह महीने बाद दूसरा मोबाइल फोन भी चोरी हो गया था. पुलिस को सूचना देने के बाद भी मोबाइल का कुछ पता नहीं चल पा रहा था. इसके बाद ऑपरेशन मुस्कान के तहत मेरा फोन मुझे वापस दिया गया है. उन्होंने इस के लिए जिला पुलिस की सराहना भी की. इस दौरान पुलिस के द्वारा झाझा बाजार के कारोबारी रवि कुमार को भी उनका मोबाइल फोन वापस लौटाया. रवि ने बताया कि अप्रैल महीने में उनका मोबाइल फोन खो गया था. जिससे काफी परेशानियां आ रही थी, आखिरकार पुलिस ने उनका मोबाइल फोन ढूंढ निकाला. इस दौरान पुलिस ने जिले के मलयपुर निवासी चंदन सिंह सहित कई लोगों का फोन उन्हें वापस लौटाया. इस दौरान एसडीपीओ सतीश सुमन भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version