सड़क पर दीवार देने का विरोध, दिया आवेदन

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 9:49 PM

बरहट. प्रखंड क्षेत्र के मलयपुर पंचायत के टेंगहरा गांव के लोगों ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर सड़क को अतिक्रमण से बचाने की गुहार लगायी है. ग्रामीण सुरेश सिंह, पुतुल सिंह, विनय सिंह, नयन सिंह, पवन सिंह, धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2012-13 में तत्कालीन सांसद भूदेव चौधरी के सांसद निधि से प्रकाश सिंह के घर से प्रदीप सिंह के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था. सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होने लगी. अचानक इन दिनों ग्रामीण प्रदीप सिंह, दिलीप सिंह के द्वारा पीसीसी सड़क को तोड़कर उसपर दीवार दी जाने लगी. इस पर हमलोगों ने विरोध जताया तो उल्टे उक्त सभी लोग मरने-मारने पर उतारू हो गये. लोगों ने बताया कि अगर सड़क पर दीवार दे दी जाती है तो पूरे गांव के लोगों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. इसे लेकर सीओ के पास व थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी है. सीओ मयंक अग्रवाल ने कहा कि आवेदन मिला है. इसे लेकर थानाध्यक्ष को स्थल निरीक्षण कर न्यायोचित कार्रवाई करने को कहा गया है. वहीं बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि स्थल निरीक्षण के पश्चात तत्काल प्रभाव से कार्य पर रोक लगा दी गयी है. उन्होंने बताया कि मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version