11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 310 विद्यालय प्रधानों का वेतन काटने का आदेश जारी

ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर बच्चों का शत-प्रतिशत आंकड़ा अपलोड नहीं करने पर कार्रवाई

जमुई. शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के तहत जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं का आंकड़ा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 26 अगस्त तक अपलोड करना था. इसमें शिथिलता बरतना जिले के 310 विद्यालय प्रधानों को भारी पड़ गया है. इनके वेतन काटने का आदेश प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा की डीपीओ सीमा कुमारी ने सोमवार को सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र निर्गत कर दिया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से डीपीओ सीमा कुमारी ने बताया कि जिले के 310 विद्यालय के प्रधानों ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अब तक महज 70 फीसदी ही डाटा अपलोड किया है. उन्होंने बताया कि 23 अगस्त 2024 के पत्र के द्वारा ई-शिक्षकोष पोर्टल पर विद्यालय में नामांकित बच्चों की एंट्री शत-प्रतिशत पूर्ण होने तक कैंप मोड में कार्य कर 26 अगस्त तक इसे अनिवार्य रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था, पर 6 सितंबर तक जिले के 310 ऐसे विद्यालय हैं जिनके द्वारा नामांकित बच्चों का आंकड़ा इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है, जो खेदजनक है. इस लिए निर्देश दिया जाता है कि 12 सितंबर तक 70 फीसदी आंकड़े की प्रविष्टि का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही संलग्न सूची में अंकित अपने प्रखंड विद्यालयों में छात्र-छात्राओ के नामांकन का आंकड़ा ई-शिक्षकोष के पोर्टल पर एंट्री की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी के आदेशानुसार विद्यालय में नामांकित छात्रों का 70 फीसदी तक एंट्री का कार्य पूर्ण नहीं करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध प्रपत्र क गठन अथवा उनके माह सितंबर 2024 के वेतन कटौती करते हुए उसकी सूचना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. बताते चलें कि राज्य कार्यालय द्वारा जल्द ही पोर्टल पर एंट्री बंद होने की संभावना व्यक्त की गयी है. ऐसी स्थिति में यदि संबंधित विद्यालय द्वारा नामांकित सभी बच्चों के डाटा की एंट्री ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर नहीं हो पाती है और बच्चे सरकारी लाभ से वंचित होते हैं तो इसकी संपूर्ण जिम्मेवारी प्रधान शिक्षक वर्ग शिक्षक एवं संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की होगी.

प्रखंडवार विद्यालयों की संख्या, जिनके प्रधानों पर होगी कार्रवाई

जमुई प्रखंड -38

सिकंदरा प्रखंड -19चकाई प्रखंड – 96झाझा प्रखंड – 45गिद्धौर प्रखंड -05सोनो प्रखंड – 36खैरा प्रखंड -33अलीगंज प्रखंड – 17बरहट प्रखंड – 16लक्ष्मीपुर प्रखंड -05

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें