17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस बनकर आमलोगों से धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

प्रेस कांफ्रेस कर एसडीपीओ ने दी जानकारी

बरहट. टावर लगवाने, पैसे को डबल करने, सोने का सिक्का देने की बात कह भोले भाले लोगों को अपनी जाल में फंसा कर लूटपाट करने वाले एक संगठित गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही लोगों से लूटे गये एक लाख रुपये नकद के साथ गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से लूटपाट में उपयोग की जा रही एक स्कॉर्पियो, नौ मोबाइल फोन, दो जोड़ी पुलिस वर्दी भी बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों में से एक गृहरक्षक के रूप में कार्यरत जवान तथा एक रिटायर जवान भी है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कजरा गांव निवासी नरेश कुमार साव पिता स्व लखन साव, मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मोहदीपुर निवासी पवन कुमार मिश्रा पिता स्व सुनील कुमार मिश्रा, राकेश कुमार मिश्रा पिता स्व सुनील कुमार मिश्रा, अजय कुमार मिश्रा पिता घनश्याम मिश्रा तथा मुंगेर जिले के धरहरा थाना के लकड़ा पाताल निवासी रंजीत कुमार पिता हरिनंदन प्रसाद, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी धनंजय कुमार पिता राकेश कुमार यादव, कोतवाली थाना क्षेत्र के दलहट्टा गांव निवासी गृह रक्षक वाहिनी से रिटायर नंदन कुमार पिता स्व ओमप्रकाश, थाना क्षेत्र के ही लालदरवाजा निवासी गृह रक्षक वाहिनी में कार्यरत जवान उमेश कुमार पिता जोखो यादव के रूप में हुई है.

ऐसे हुआ गिरोह का भंडाफोड़

बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन बरहट थाना में प्रेसवार्ता कर कर बताया कि मंगलवार की संध्या 6:30 बजे थाना क्षेत्र के ही एक युवक को टावर लगवाने की बात कह थाना क्षेत्र के एक जगह पर गिरोह के दो सदस्यों ने बुलाया था. गिरफ्तार अपराधी स्कॉर्पियो बीआर 11एच 9657 पर सवार होकर आये. फर्जी तरीके से पुलिस की वर्दी पहने लोगों ने उक्त युवक से मारपीट करते हुए रुपये की लूट की घटना का अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़ित ने इस आशय की जानकारी बरहट थानाध्यक्ष को दी. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव , प्रशिक्षु एसआइ शुभम कुमार ,सुमन कुमारी के थाना के पुलिस बलों को शामिल किया गया. वहीं टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.

इनसे हुई थी लूटपाट

बताते चलें की गिरफ्तार अपराधियों ने बरहट थाना क्षेत्र के बखारी गांव निवासी सिकंदर यादव पिता प्रभु यादव की जमीन पर मोबाइल टावर लगवा देने का प्रलोभन दिया. इसके बाद 60 हजार रुपये के साथ थाना के बाबा ढावा के समीप बुलाया था. वहां पहुंचने पर अपराधियों ने सिकंदर के साथ मारपीट करते हुए रुपए छीन लिये. वहीं घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में प्राथमिक दर्ज करा कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel