खैरा. थाना क्षेत्र के बेला गांव से शव बरामदगी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि 29 मई को खैरा थाना क्षेत्र के बेला गांव स्थित मेडिकल कॉलेज के पीछे सलैया फील्ड के पास से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया था. मृतक के सिर पर चोट के गहरे निशान थे. शव की शिनाख्त बेला गांव के भरोसी मांझी के रूप में की गयी थी. शव मिलने के बाद पुलिस मामले में छानबीन कर रही थी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि घटना को लेकर एक टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. स्थानीय लोगों से पूछताछ में यह पता चला कि मृतक भरोसी मांझी को आखिरी बार गांव निवासी सौदागर मांझी के साथ देखा गया था, जो रिश्ते में उसका भाई है. इसके बाद संदेह के आधार पर सौदागर मांझी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान सौदागर मांझी ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह दोनों लोग बैठकर मछली व शराब की पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर भरोसी मांझी और सौदागर मांझी के बीच कहा सुनी हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि गुस्से में आकर सौदागर मांझी ने भरोसी मांझी के ऊपर भारी चीज से हमला कर दिया. इसके बाद मौके पर ही भरोसी मांझी की मौत हो गयी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सौदागर मांझी ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी दल में खैरा थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार, अपर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विद्यानंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अर्जुन रावत तथा तकनीकी शाखा के कर्मी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है