Loading election data...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे का हुआ है समग्र विकास

जदयू ने कार्यकर्ता सम्मेलन का किया आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:10 PM

जदयू ने कार्यकर्ता सम्मेलन का किया आयोजन

लक्ष्मीपुर

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रतिनिधि भवन में रविवार को जदयू का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष करुणा देवी ने की, जबकि संचालन संजय कुमार सिंह ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक दामोदर रावत मौजूद रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे के मुखिया व हम सबों के नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे का समग्र विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि समग्र विकास का मतलब विकास की योजनाओं के साथ साथ मानव विकास भी हुआ है. नीतीश कुमार के कार्यकाल में महिलाओं की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने सरकारी नौकरियों से लेकर राजनीति में भी महिलाओं को आगे लाने का काम किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 के पहले 17 हजार बिजली कनेक्शन था और अभी दो करोड़ से अधिक बिजली कनेक्शन है. यही है हमारा विकास माॅडल. उन्होंने कहा कि नागी डैम की क्या स्थिति थी और आज की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. नागी को रामसर साइट घोषित किया गया है. हमारे मुखिया काम पर विश्वास करते हैं. उन्होंने विकास की रोशनी घर-घर तक पहुंचाया. उन्होंने गांधी, लोहिया व कर्पूरी ठाकुर के सपने को पूरा करने का काम किया. समाज के सबसे निचले पायदान पर खडे लोगों के लिए विकास का काम किया. कार्यक्रम को पिडरौन पंचायत के पूर्व मुखिया उचेश्वर सिंह ने संबोधित किया. उन्होंने जदयू के साथ लंबे समय से अपने अनुभव को कार्यकर्ताओं के बीच रखा. उन्होंने बताया कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे राज्य का समान विकास हुआ है. इनके समय में न तो जात पात है और न ही किसी प्रकार का भेदभाव होता है. उन्होंने स्थानीय विधायक दामोदर रावत के कार्यकाल की प्रशंसा की और कहा कि इन्होंने एक एक गांव को पक्की सड़क देने का काम किया. विकास को आमलोगों तक पहुंचाया है. सम्मेलन को संबोधित करते हुए अजय मंडल ने कहा कि 20 वर्ष पूर्व लक्ष्मीपुर में प्रखंड मुख्यालय छोड़कर कुछ नहीं था. लेकिन पांच वर्षों में स्थानीय विधायक दामोदर रावत की पहल पर लक्ष्मीपुर को एएनएम स्कूल, आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय को भवन सहित कई सुविधाएं दी है.

2025 में फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प

कार्यक्रम को जदयू उपाध्यक्ष जयनंदन सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने व झाझा विधानसभा से दामोदर रावत को जीत दिलाकर केबिनेट मंत्री बनाने का संकल्प दिलाया. उन्होंने विधायक दामोदर रावत को झाझा विधानसभा क्षेत्र का विकास पुरुष बताते हुए कहा कि आज इस बात का संकल्प लिया जाये कि एक-एक कार्यकर्ता गांव गांव जाकर मतदाताओं को इनके और सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के कार्यों से अवगत कराएंगे. कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी है कि वे लोगों खासकर नये मतदाताओं को जिन्होंने 2005 के पहले का बिहार नहीं देखा. उन्हें उस समय की स्थिति और आज की बदली हुई स्थिति से अवगत कराएं.

माैके पर थे मौजूद

इस मौके पर प्रदेश महासचिव अरुण कुमार भारती, दिनेश कुमार अंबेडकर, पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत, जदयू अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ललन कुमार दास, जिला उपाध्यक्ष जयनंदन सिंह, गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, शमशेर कुमार, सरयू रविदास, मनोज मंडल, बैजनाथ दास, प्रवीण कुमार सिंह, पूर्व मुखिया ब्रम्हदेव मंडल, भवेश कुमार, पंकज पटेल, सुबोध राम, उमर फारुक, शैलजा सिंह, मोहनपुर पंचायत अध्यक्ष सरिता देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version