झाझा. झाझा-क्यिूल रेलखंड पर स्थित रानीकुरा फाटक संख्या 39 व दादपुर हॉल्ट फाटक संख्या 40 के समीप ओवर ब्रिज बनाया जायेगा जबकि इसी लाइन पर नौ स्थानों पर सब-वे का निर्माण कराया जायेगा. इससे न सिर्फ लोग घटना-दुर्घटनाओं से बच सकेंगे, बल्कि आवागमन के दौरान लोगों को ट्रेन गुजरने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जानकारी देते हुए आइओडब्ल्यू के वरीय अभियंता ओमप्रकाश ने बताया कि इसे लेकर रेलवे बोर्ड रिपोर्टिंग की गयी थी, जिसके आलोक में रिपोर्ट बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजी गयी थी. उन्होंने बताया कि इसे लेकर प्रक्रिया जारी है. जल्द ही निविदा भी निकाली जायेगी और इसके बाद काम शुरू होगा. विभागीय निर्देशानुसार, रानीकुरा फाटक संख्या 39 व दादपुर हॉल्ट फाटक संख्या 40 के समीप रेलवे लाइन के ऊपर पुल बनाया जायेगा. इससे पैदल के साथ-साथ सभी तरह के वाहनों का परिचालन भी संभव हो पायेगा. इसके अलावा इसी रेल लाइन पर नो स्थानों पर सब-वे का भी निर्माण कराया जायेगा. इसमें खलासी मोहल्ला में दो स्थान पर, बाराजोर गांव में वर्तमान मुखिया आइशा परवीन के घर के समीप, कानन स्कूल के समीप, कटौना हॉल्ट के समीप, कटौना गांव के पास, देवाचक हॉल्ट के समीप, जितेंद्र हॉल्ट के समीप के अलावा मननपुर स्कूल के समीप एक सब-वे का निर्माण होगा.
स्थानीय विधायक ने विधानसभा में उठाया था मामला
पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने दादपुर हॉल्ट व रानीकुरा फाटक के पास पुल निर्माण को लेकर विधानसभा में प्रश्न उठाया था. जिसमें पुल से संबंधित इस मामला को रेलवे बोर्ड को भेजने की भी मांग किया गया था. इसे लेकर पूछे जाने पर विधायक दामोदर रावत ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग पर आमलोगों को हो रही असुविधा व घटना-दुर्घटना को देखते ही मैंने मार्च महीना में विधानसभा में प्रश्न उठाया था. रेलवे बोर्ड़ के द्वारा उसपर संज्ञान लिया गया और अब कार्य प्रक्रियाधीन है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है