तकनीकी गड़बड़ी के कारण तीन दिनों से ऑक्सीजन प्लांट हुआ बंद
सदर अस्पताल परिसर स्थित दोनों ऑक्सीजन प्लांट में तकनीकी गड़बड़ी आ जाने के कारण बीते दो दिनों से बंद पड़ा है.
उदासीनता. सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती मरीजों को होती है परेशानी जमुई. सदर अस्पताल परिसर स्थित दोनों ऑक्सीजन प्लांट में तकनीकी गड़बड़ी आ जाने के कारण बीते दो दिनों से बंद पड़ा है. इस कारण सदर अस्पताल में पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गया है. जिससे सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी देते ऑक्सीजन प्लांट के केयर टेकर ने बताया कि 500 एलपीएम तथा 950 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट में कुछ टेक्निकल फॉल्ट आ गया है. इस कारण बीते तीन दिनों से इस प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई बंद है. बताते चलें कि सरकार द्वारा जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सदर अस्पताल परिसर में 950 एलपीएम तथा 500 एलपीएम का दो ऑक्सीजन प्लांट लगवाया गया था, लेकिन सही तरीके से देखभाल नहीं होने के कारण अक्सर कुछ न कुछ गड़बड़ी होने से प्लांट बंद हो जाता है और इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है. इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन द्वारा उचित देखभाल के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट में तकनीकी गड़बड़ी आयी है. इसे लेकर विभाग को पत्र लिखा गया है जल्द ही तकनीकी गड़बड़ी को ठीक कर चालू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है