एक सप्ताह से खराब है सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट
सदर अस्पताल में मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए दो ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित किया गया है, लेकिन बीते एक सप्ताह से दोनों ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़े हैं.
जमुई. सदर अस्पताल में मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए दो ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित किया गया है, लेकिन बीते एक सप्ताह से दोनों ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़े हैं. लापरवाही का आलम यह है कि एक सप्ताह बाद भी प्लांट को दुरुस्त नहीं करवाया जा सका है. इमरजेंसी कक्ष में गंभीर रूप से घायल या सांस के रोगियों को सिलेंडर के सहारे ऑक्सीजन सेवा मुहैया करायी जा रही है. बताया जाता है कि विभाग के वरीय पदाधिकारी के सांठ-गांठ से बाहर से ऑक्सीजन सिलेंडर का सप्लाई सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इस कारण हमेशा ऑक्सीजन प्लांट में कुछ ना कुछ गड़बड़ी लगी रहती है.
कोरोना काल में लगाये गये थे दो ऑक्सीजन प्लांट
कोरोना काल के दौरान जिले में ऑक्सीजन की कमी न हो इसलिए केंद्र व राज्य सरकार की पहल पर सदर अस्पताल परिसर में 500 एलपीएम तथा 950 एलपीएम की क्षमता वाला दो ऑक्सीजन प्लांट लगाये गये थे. साथ ही लाखों रुपये की लागत से इमरजेंसी सहित सभी वार्डों में पाइप लाइन भी बिछायी गयी है. लेकिन कभी टेक्निशियन के कमी के कारण तो कभी टेक्निकल फॉल्ट के कारण कई बार ऑक्सीजन प्लांट बंद रहता है. बताया जाता है कि प्लांट के रख-रखाव पर पदाधिकारी कोई ध्यान नहीं देते हैं. इस कारण आये दिन ऑक्सीजन प्लांट खराब हो जाता है.
एक कर्मी के सहारे हैं दो ऑक्सीजन प्लांट
सदर अस्पताल परिसर में लगे दो ऑक्सीजन प्लांट की देखभाल करने के लिए एक ही कर्मी की प्रतिनियुक्त है. जबकि दो प्लांटों में कम से कम चार कर्मियों की आवश्यकता है. .ऑक्सीजन प्लांट में कुछ टेक्निकल फॉल्ट आया है. टेक्निशियन को बुलाया गया है. टेक्निशियन के आने के बाद इसे दुरुस्त कर चालू कर दिया जायेगा. टेक्निशियन के समय पर नहीं आने के कारण फॉल्ट ठीक करने में विलंब हो रहा है. एक से दो दिन में इसे दुरुस्त कर लिया जायेगा.
रमेश कुमार पांडेय, प्रबंधक, सदर अस्पताल, जमुईB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है