चकाई. हांको रथ हम पान हैं, एक यात्रा नहीं बल्कि एक आंदोलन हैं जो बीते छह अक्तूबर को बापू की धरती भीतीहरवा पश्चिम चंपारण से प्रारंभ हुई है. यह रथ बिहार के सभी जिलों में जायेगा. आगामी 23 मार्च 2025 को गांधी मैदान में बड़ी रैली के साथ इसका समापन होगा. उक्त बातें अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता ई आईपी गुप्ता ने रविवार को चकाई में प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान कही. उन्होंने कहा कि हांको रथ हम पान हैं को लेकर सभी जिलों को क्लस्टर में बांटा गया है. पूरे राज्य को लेकर 10 क्लस्टर बनाया गया है और एक क्लस्टर में चार-पांच जिलों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आनन-फानन में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमारे समाज को पान से तांती, ततवा बना दिया है. उसी के खिलाफ यह बिगुल है. उन्होंने कहा कि 1950 से हमारा समाज अपने हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहा है जो अब एक आंदोलन का रूप ले लिया है. कांग्रेसी रहते हुए आंदोलन की बात पर उन्होंने कहा कि यह पान का आंदोलन है. पहले हम पान हैं तब कांग्रेसी हैं. इसमें सभी दलों के नेता और लोग शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जेपी आंदोलन के बाद यह बिहार का सबसे बड़ा आंदोलन होगा. इसमें समाज का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है. लोगों में आंदोलन को लेकर एक जुनून है. पान समाज ने अब लड़ना सीख लिया है, जेपी आंदोलन और अन्ना आंदोलन के बाद देश में नेताओं की बड़ी फौज पैदा हुई है. इस आंदोलन के बाद भी पान समाज में घर-घर में नेता पैदा होगा जो अपनी राजनीतिक हकदारी की बात करेगा और समय आने पर चुनाव भी लड़ेंगे. मौके पर मनोरंजन तांती, बालेश्वर तांती, बासुदेव तांती सहित पान समाज के कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है