सोनो के 27 मतदान केंद्रों पर पैक्स चुनाव आज

प्रखंड में 10 पैक्सों के लिए आज मतदान होगा इसके लिए बने 27 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 10:09 PM
an image

सोनो. प्रखंड में 10 पैक्सों के लिए आज मतदान होगा इसके लिए बने 27 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मो मोइनुद्दीन ने बताया कि प्रखंड के ढोंढरी, लोहा, बेलंबा, सोनो, चुरहेत, सारेबाद, केशोफरका, नैयाडीह, गंदर व पैरा मटिहाना पैक्सों में आज वोट डाला जाएगा. इसके लिए गंदर , केशोफरका व पैरा मटिहाना में चार-चार मतदान केंद्र, सोनो में तीन व अन्य पैक्सों में दो-दो मतदान केंद्र बनाया गया है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर सारी तैयारी हो चुकी है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पुलिस पदाधिकारी सहित सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को 10 पैक्सों में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को ले प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

मतदान के बाद आज ही होगी वोटों की गिनती

प्रखंड के दस पैक्सों में शुक्रवार को मतदान होने के बाद मतों की गिनती भी शुक्रवार को ही हो जाएगी. मतदान को लेकर मतदान कर्मियों ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में योगदान दिया. उन्हें चुनाव सामग्री उपलब्ध करवाई गयी. मतदान कर्मी देर शाम पुलिस पार्टी के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गये. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में होने वाले चुनाव के लिए 27 मतदान केंद्र बनाया गए हैं जहां आज सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा. उन्होंने बताया कि स्थानीय राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में बज्रगृह बनाया गया है जहां चुनाव के बाद मतदान दल मत पेटी को जमा करेंगे और यहीं पर वोटों की गिनती होगी. चुनाव व मतों की गिनती को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version