पैक्स चुनाव: सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग
शाम पांच बजे के बाद मतगणना, देर रात तक घोषित किये जायेंगे परिणाम
शाम पांच बजे के बाद मतगणना, देर रात तक घोषित किये जायेंगे परिणाम सिकंदरा. पैक्स चुनाव को लेकर पहले चरण में मंगलवार को सिकंदरा प्रखंड में वोट डाले जायेंगे. चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. सिकंदरा नगर पंचायत समेत सभी 12 पैक्सों में अध्यक्ष पद के साथ ही विभिन्न कोटि के प्रबंधकारिणी सदस्य पद पर चुनाव कराया जाएगा. सोमवार को अपर समाहर्ता सुभाष कुमार मंडल, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार व अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने सिकंदरा पहुंच कर निर्वाचन कार्य का जायजा लिया. इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड के 12 पैक्सों में अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी सदस्य पद के चुनाव को लेकर कुल 34 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 18994 मतदाता अध्यक्ष पद के 42 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. 34 मतदान केंद्रों में से 24 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील व 10 मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर पूरा प्रशासन अमला अलर्ट पर है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि पूरे प्रखंड को 5 सेक्टर में बांटा गया है. वहीं निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव को लेकर तीन जोनल व एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ट्राइसेम भवन में वज्रगृह बनाया गया है. जहां मतदान के उपरांत सभी मतपेटियों को रखा जाएगा. मतदान के उपरांत मंगलवार की शाम में ही मतगणना का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. मतगणना के लिए आंबेडकर भवन में आठ टेबल बनाये गये हैं. जहां एक साथ आठ पैक्सों की मतगणना होगी. बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि देर रात तक सभी पैक्सों की मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है