20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स एक सहकारी संस्था है, इसे राजनीति से न जोड़ें

पैक्स एक सहकारी संस्था है, इसे राजनीति से नहीं जोड़े. उक्त बातें कृषि सहकारी सहयोग साख समिति भागलपुर प्रमंडल के संयुक्त निबंधक प्रभाकर कुमार ने मटिया पंचायत के आदिवासी गांव महुआ ताड़ में पैक्स गोदाम के उद्घाटन के दौरान कही.

लक्ष्मीपुर. पैक्स एक सहकारी संस्था है, इसे राजनीति से नहीं जोड़े. उक्त बातें कृषि सहकारी सहयोग साख समिति भागलपुर प्रमंडल के संयुक्त निबंधक प्रभाकर कुमार ने मटिया पंचायत के आदिवासी गांव महुआ ताड़ में पैक्स गोदाम के उद्घाटन के दौरान कही. उन्होंने पैक्स के तहत बनाये गये एक हजार मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम का फीता काटकर उद्घाटन किया. साथ ही मटिया पंचायत में धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया. मौके पर संयुक्त निबंधक श्री कुमार ने कहा कि बहुत लोग पैक्स अध्यक्ष तथा इसकी कार्यकारिणी के सदस्यों को राजनीतिक दलों से जोडकर देखते हैं. लेकिन ऐसा समझना बिल्कुल ही गलत है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ किसानों के हितों के लिए ही काम करते हैं. किसानों का कोई राजनीतिक दल नहीं होता है. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए पैक्स चुनाव को कुछ लोगों ने ऐसा सोच लिया, लेकिन ऐसा सोचना अपराध है. उन्होंने बताया कि धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों को आगे आना होगा और पैक्स अध्यक्ष को चाहिए कि वे धान क्रय मे तेजी लाएं. धान की कीमत 2300 रुपये की दर से भुगतान होगा. 48 घंटे के अंदर भुगतान का नियम है. कभी-कभी तकनीकी परेशानी के कारण कुछ बिलंब हो सकता है. धान में नमी 17 फीसदी से अधिक न होना चाहिए. धान को सुखाकर ही गोदाम में बेचने के लिए लाएं. धान साफ सुथरा होना चाहिए.

धान की बिक्री के लिए किसानों को निबंधन कराना होगा

संयुक्त निबंधक प्रभाकर कुमार ने कहा कि धान की बिक्री के लिए किसानों को निबंधन कराना होगा. पिछले साल निबंधन कराने वाले किसानों को इस बार निबंधन कराने की जरूरत नहीं है. जिस दिन धान की खरीदारी की जायेगी. उसी दिन एडवाइस तैयार कर दिया जायेगा. भुगतान की चिंता किसी को भी नही करना है. जल्दी भुगतान प्राप्त करने के लिए किसी के बहकावे न आएं. संयुक्त निबंधक ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि हरित योजना का लाभ लेने वाले किसान 15 लाख रुपए तक का कृषि यंत्र खरीद सकते हैं. किसी भी तरह के फसल की क्षति होने पर भी प्रति हेक्टेयर 10 हजार रुपए अधिकतम दो हेक्टेयर का 20 हजार रुपए की दर से भुगतान पाया जा सकता है. इसके लिए आन लाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के बाद उसका सत्यापन किया जाता है. उन्होने कहा कि मोदी जी के सरकार ने सहकारिता विभाग में केंद्र सरकार की कई योजनाएं चलाई जा रही है. जन औषधि योजना के तहत पैक्स दवा की खरीदारी व बिक्री कर सकता है. लेकिन इसके लिए प्रबंधक का बी फार्मा होना आवश्यक है. राष्ट्रीय बीज सोसायटी का निर्माण कराया जा रहा है. इसके तहत अपने बेहतर उत्पादों को बेचा जा सकता है. इसका उपयोग बीज के रुप मे किया जाएगा. कार्यक्रम का संचालन केदार मूर्मू ने किया.

नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों को किया सम्मानित

लक्ष्मीपुर . कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष मुकेश यादव व नई प्रबंध कार्यकारिणी कमिटी के सदस्यों के अलावा दिग्घी पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष सुनील यादव को फूलों का माला व बुके देकर सम्मानित किया गया. नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष मुकेश यादव ने संयुक्त निबंधक प्रभाकर कुमार व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विनय कुमार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर नरेश राणा, रामजी टुड्डू, सरपंच सुरेश पासवान, किसान सदानंद सिंह, शंभु सिंह, मुर्शिद आलम, वकील सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें