17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य नहीं मिलने से ऊहापोह में हैं पैक्स अध्यक्ष

मुंगेर जमुई सेंट्रल बैंक लिमिटेड शाखा खैरा में गुरुवार को खैरा प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्षों एवं प्रबंधकों की बैठक हुई.

खैरा. मुंगेर जमुई सेंट्रल बैंक लिमिटेड शाखा खैरा में गुरुवार को खैरा प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्षों एवं प्रबंधकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता केंडीह पैक्स अध्यक्ष निरंजन सिंह ने की. इस दौरान सभी पैक्स अध्यक्षों ने डिपॉजिट को लेकर चर्चा की. पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि अब तक पैक्सों को धान खरीद लक्ष्य नहीं दिया गया है. इसलिए हम सभी पैक्स अध्यक्ष उहापोह की स्थिति में है. यहां यह जानकारी दे कि पैक्स का चुनाव हुए 15 दिन से अधिक समय गुजर गया, लेकिन अब तक सरकार के द्वारा पैक्स अध्यक्षों को कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है. पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि विभाग अति शीघ्र हम लोगों का मार्गदर्शन करें जिससे कि इसका लाभ किसानों को भी मिल सकेगा. मौके पर पैक्स अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिंह, अनिल सिंह, वरुण कुमार, मो. गाजी खां, मो. इसराइल अंसारी, देवेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, सौरव आनंद, संजीत कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, मो. नौशाद अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें