11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झमाझम वर्षा से धान की खेती में लौटी जान, किसान प्रसन्न

गुरुवार से आसमान में घने बादल जब गरज के साथ बरसे तो क्षेत्रों में धान की खेती में जान आ गयी है. खेतों में पानी देखकर किसान तो प्रसन्न हैं.

गिद्धौर. गुरुवार से आसमान में घने बादल जब गरज के साथ बरसे तो क्षेत्रों में धान की खेती में जान आ गयी है. खेतों में पानी देखकर किसान तो प्रसन्न हैं. वहीं कहीं जगहों पर गीत गातीं हुई महिलाएं धान की रोपाई मनोयोग से कर रही हैं. वहीं मूसलाधार बारिश से नदियों का जलस्तर में इजाफा होने से क्षेत्र के कृषकों के बीच खेती बाड़ी को लेकर एक आस जगी है. इधर तेज हवा के साथ अंधाधुंध बारिश के वजह से आम लोगों जहां रोजमर्रा से जुड़े अपने कार्यों के निष्पादन में कठिनाई महसूस कर रहे हैं तो वहीं. मानसूनी बारिश के कारण कृषकों को अपने खेतों में धान रोपण को लेकर बारिश के पानी के संग्रहित हो जाने से धान रोपण का कार्य के निपटारे में अब कठिनाइयों का सामना करना नही पड़ेगा. फिलहाल बारिश से तापमान में गिरावट आई है व क्षेत्र के लोग उमस भरी गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं. इधर लगातार बारिश के कारण रबी फसल के बुआई के हो जाने के आसार क्षेत्र के किसानों के बीच अब साफ दिख रहा हैं. वहीं क्षेत्र के कई कृषक बताते हैं कि रबी फसल की बुआई में इस बारिश के कारण धान का बिचड़ा तैयार करने एवं धान रोपण में असुविधा नही होगी क्षेत्र के हम सभी किसान समय से खेती का कार्य कर पाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें