जमुई में धान खरीद शुरू, किसानों को मिली समर्थन मूल्य और भुगतान प्रक्रिया की जानकारी
किसानों की किसी भी समस्या के समाधान के लिए विभाग ने टोल-फ्री नंबर 18001800110 किया जारी
किसानों की किसी भी समस्या के समाधान के लिए विभाग ने टोल-फ्री नंबर 18001800110 किया जारी जमुई. उप विकास आयुक्त ने व्यापार मंडल जमुई में शनिवार को धान खरीद कार्यक्रम 2024-25 का शुभारंभ किया. इस अवसर पर किसानों को धान बेचने की प्रक्रिया, निबंधन और न्यूनतम समर्थन मूल्य की जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि साधारण धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल और ए ग्रेड धान के लिए 2320 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ने किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसान 17 प्रतिशत नमी वाला साफ-सुथरा धान पैक्स या व्यापार मंडल के क्रय केंद्रों पर जमा करें. जमा किये गये धान की राशि 48 घंटे के भीतर किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी. किसानों की किसी भी समस्या के समाधान के लिए विभाग ने टोल-फ्री नंबर 18001800110 जारी किया है, जहां शिकायत दर्ज कराने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. कार्यक्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी, वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष और सैकड़ों किसान उपस्थित थे. अधिकारियों ने किसानों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए निबंधन प्रक्रिया पूरी करें और अपनी उपज समय पर क्रय केंद्रों में जमा करें. धान खरीद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है