23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची सार्वजनिक करने का प्रस्ताव पारित

किसान भवन चकाई में पंचायत समिति की बैठक आयोजित

चकाई.

किसान भवन चकाई में प्रमुख उर्मिला देवी द्वारा पंचायत समिति की विशेष बैठक बुधवार को बुलायी गयी. पिछले बैठक की संपुष्टि करते हुए कई नये प्रस्ताव पारित किये गये. गजही पंचायत के मुखिया सूरज मुर्मू ने चकाई प्रखंड में बकरी पालन की योजना को प्रारंभ करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कराया. वहीं प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने मुख्यमंत्री आवास योजना की सूची सार्वजनिक करने, ग्राम सभा की पंजी प्रखंड कार्यालय में जमा रखने, रेफरल अस्पताल चकाई में बरती जा रही अनियमितता की जांच करने, बैठक से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी पर स्पष्टीकरण के बाद कार्रवाई करने, पंचायत में बने उप स्वास्थ्य केंद्र पर नियमित रूप से एएनएम के उपस्थित रहने, ग्राम सभा बैठक की पंजी प्रखंड कार्यालय में रखने, ग्राम सभा की सूचना पंचायत समिति सदस्यों को दिए जाने, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का नाम पता सहित सूची सभी पंचायत समिति सदस्यों को उपलब्ध कराने सहित 10 सूत्री प्रस्ताव बैठक में रखा. जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया. बैठक में अष्टम वित्त आयोग एवं 15वां वित्त आयोग की राशि से ली जाने वाली योजनाओं की सूची को भी सर्व सम्मति से पारित किया गया. बैठक में पोझा पंचायत मुखिया मो अब्बास, बामदह मुखिया सुनील मुर्मू ने इंदिरा आवास के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतने एवं योजना की सूची अनुमोदन करने का प्रस्ताव रखा. वहीं बैठक से अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछे जाने का भी प्रस्ताव सर्व समिति से बैठक में पारित किया गया.

बैठक में अंचल अधिकारी राजकिशोर शाह ने दाखिल खारिज एवं नया जमाबंदी कायम करने के नियमों से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार ने भी पंचायत से संबंधित जानकारियां एवं योजना के क्रियान्वयन के तौर तरीके से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक चौधरी ने भी बैठक में शिक्षा विभाग से संबंधित बातें सदन में रखी. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर प्रसाद अंचल अधिकारी राजकिशोर शाह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक चौधरी के अलावा पंचायत समिति सदस्य मुखिया एवं कई पदाधिकारी मौजूद रहे. इस भीषण गर्मी में पीएचडी विभाग से किसी भी पदाधिकारी की उपस्थिति नहीं रहने पर पंचायत समिति सदस्यों ने अपनी आपत्ति दर्ज करायी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर सिंह ने भी कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजना की जानकारी जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखी और इसमें सहयोग करने की अपील की. अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्रवाई अगली तिथि तक स्थगित कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें