लगातार हो रही लूटपाट से आधा दर्जन गांव के लोगों में दहशत
लहिला-अकौनी पथ पर हो रही वारदात
जमुई. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के लहिला-अकौनी पथ पर लगातार हो रही छिनतई की घटना को लेकर राहगीरों में दहशत है. विदित हो कि लहिला-अकौनी नहर पथ पर पिछले कुछ दिनों से बाइक सवार बदमाश लगतार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. 5 मई की रात्रि अचम्भो गांव निवासी रमाकांत सिंह उर्फ भोली सिंह से अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर बाइक और मोबाइल की छिनतई कर ली थी. हालांकि इस मामले में कार्रवाई करते हुए सिकंदरा पुलिस ने चोरी की चार बाइक, चार कट्टा, कारतूस के साथ 10 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इतनी बड़ी कार्रवाई होने के बावजूद अपराधियों के मनोबल में कोई कमी नहीं आयी है. वहीं पुलिस भी लूटपाट में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर सुस्त हो गयी. इसका फायदा उठाते हुए अपराधी लगातार राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार की संध्या केपीएल चिमनी के समीप बाइक सवार बदमाशों ने पोहे गांव निवासी राजमिस्त्री फिरोज साह से छिनतई का प्रयास किया. हालांकि अपराधियों से बच कर भागने के क्रम में वे दुर्घटना के शिकार हो गये. दुर्घटना में उनका पैर भी फ्रैक्चर हो गया. एक सप्ताह पूर्व भी पोहे नहर के समीप मसौढा गांव निवासी योगी कुमार से बाइक रुकवा कर मोबाइल छीन ली गयी थी. वहीं पोहे गांव निवासी करण कुमार व एक ऑटो रिक्शा चालक के साथ भी मारपीट कर छिनतई का प्रयास किया गया. तीन दिन पूर्व ससुराल जा रहे दो युवकों के साथ भी इसी स्थान पर अपराधियों ने मारपीट की. हालांकि इस दौरान किसी भी पीड़ित के द्वारा शिकायत दर्ज नहीं कराये जाने के कारण लूटपाट व मारपीट का कोई भी मामला पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हो पाया. लेकिन शाम होने के बाद इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों में अपराधियों का भय व्याप्त हो गया है. इसके कारण पोहे, अकौनी, मसौढ़ा, महेर, भरेती, जखड़ा समेत आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग दहशत के माहौल में जी रहे हैं. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक ने बताया कि लहिला अकौनी पथ पर पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. पोहे नहर के समीप सुरक्षा को लेकर चौकीदार को भी तैनात किया गया है. संध्या 7:00 बजे के बाद इस रास्ते पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी है. उन्होंने बताया कि छिनतई को लेकर थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. इसके बावजूद पुलिस के द्वारा एहतियात बरती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है