Jamui News : विद्यालय परिसर में गड्ढा कर छोड़ा, अभिभावकों ने जताया आक्रोश, कार्रवाई की मांग
उत्क्रमित मध्य विद्यालय लीलावरण का मामला
सिमुलतला.
थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय लीलावरण परिसर में चहारदीवारी निर्माण कार्य कराने को लेकर खोदा गया गड्ढा परेशानी का सबब बन रहा है. जानकारी के अनुसार, करीब एक माह पूर्व विद्यालय के चारों ओर चहारदीवारी निर्माण कराने की बात कहते हुए गड्ढा करवा दिया गया. लेकिन अबतक उसमें आगे कार्य नहीं किया जा सका है. कई छात्र व अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय परिसर में गड्ढा कर छोड़ देने से रोज परेशानी का सामना करना पड़ता है. छोटे-छोटे स्कूली बच्चे इसमें गिरते-पड़ते रहते हैं. उन्होंने बताया कि अगर दीवार नहीं बनानी थी, तो गड्ढा कर क्यों छोड़ दिया गया है. ग्रामीणों ने गड्ढा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय कुमार सिंह ने बताया कि जिनके संवेदक द्वारा यह गड्ढा कराया गया है, उनको मैं कई बार फोन कर इसमें आगे कार्य करने को लेकर कह रहा हूं. लेकिन उनके द्वारा लगातार बात को टाल दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर में गड्ढा कर दिये जाने से भय लगा रहता है कि कहां कोई घटना ना हो जाये. इसे लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह बात मेरे संज्ञान में नहीं है, अभी जानकारी मिल रही है. इसे लेकर विद्यालय प्रधान से बात कर और आगे जो भी उचित होगा किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है